सलमान, सचिन, कटरीना पर भारी सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी ने सलमान ख़ान, सचिन तेंदुलकर और कटरीना कैफ़ जैसी शख़्सियतों को पछाड़ दिया है. कम से कम इंटरनेट की लोकप्रियता को पैमाना बनाया जाए, तो ये बात काफ़ी हद तक सही है.
गूगल इंडिया के सर्वे के अनुसार इस साल सनी लियोनी इंटरनेट पर भारत में सबसे ज़्यादा सर्च की गईं. सनी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले अमरीकी पॉर्न इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रह चुकी हैं.
वो इस साल 'शूटआउट एट वडाला' और 'जैकपॉट' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
सलमान, सचिन का जलवा
अभिनेता सलमान ख़ान रियालिटी टीवी शो 'बिग बॉस' की मेज़बानी और 2002 के 'हिट एंड रन केस' के मामले को लेकर इस साल बेहद चर्चा में रहे.
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान से कथित तनातनी और बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी स्टार पावर की वजह से सलमान ख़ान गूगल इंडिया की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की वजह से चर्चा में रहे और इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे.
शाहरुख़ ख़ान, विवादित गायक यो यो हनी सिंह और अभिनेत्री करीना कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
'चेन्नई एक्सप्रेस' रही टॉप पर

ट्रेडिंग टॉपिक्स की बात करें तो शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' इस लिस्ट में पहले नंबर पर थी. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का नंबर आता है.
इस साल के आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग की ख़बरों के मद्देनज़र लोगों ने इसे नेट पर सर्च किया और जानकारी हासिल करनी चाही.
टॉप 10 ट्रेंडिंग टॉपिक्स में यूआईडीएआई (आधार कार्ड) के साथ-साथ जिया ख़ान भी रहीं.
समाचार श्रेणी में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी गूगल इंडिया की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












