रक्षाबंधन पर शाहरुख़ का तोहफा

क्या है शाहरुख़ ख़ान का तोहफा रक्षाबंधन पर? अजय देवगन या फिर इमरान ख़ान किसे चुनेंगी एकता कपूर और क्या हुआ जयपुर में मल्लिका शेरावत के साथ? जानने के लिए पढ़िए मुंबई डायरी.
शाहरुख़ का तोहफ़ा
शाहरुख़ ख़ान फ़िल्म अभिनेता से ज़्यादा एक मार्केटिंग गुरु बनते जा रहे हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. लेकिन लगता है कि शाहरुख़ का दिल मांगे मोर.
रक्षाबंधन के मौके पर शाहरुख़ ने अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने का एक और तरीका निकाला है.
आज अगर कोई 'चेन्नई एक्सप्रेस' की दो टिकट खरीदता है तो इस पर उसे एक टिकेट फ़्री मिलेगी. कई अख़बारों में 'चेन्नई एक्सप्रेस' का फुल पेज विज्ञापन है जिसपर लिखा है कि फिल्म तेज़ी से 300 करोड़ बनाने की ओर है.
'चेन्नई एक्सप्रेस' का सिनेमाघरों में ये दूसरा हफ्ता है. भले ही फ़िल्म समीक्षकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
कौन बनेगा 'मोहम्मद अज़हरुद्दीन'?

धावक मिल्ख़ा सिंह और बॉक्सर मैरी कॉम पर बनने वाली फ़िल्मों के बाद अब बारी है पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कहानी को बड़े परदे पर उतारने की ठानी है निर्माता एकता कपूर ने. लेकिन एकता के सामने बड़ी समस्या इस बात की आ गई है कि फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की भूमिका निभाएगा कौन.
वैसे इस रोल के लिए अजय देवगन और इमरान हाश्मी दोनों के नामों पर गौर किया जा रहा है.
मल्लिका हुई परेशान

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जिनके नाम के जलवे हैं वो हैं मल्लिका शेरावत. इन दिनों मल्लिका एक हिंदी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फ़िल्म का नाम है 'डर्टी पॉलिटिक्स'.
हाल ही में इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए मल्लिका जयपुर में थीं. दिन की शूटिंग ख़त्म करने के बाद जब मल्लिका अपने होटल वापस लौटीं तो उन्हे कहां पता था कि कुछ लोग उनसे मिलने के लिए बेताब हैं.
अगर ये मल्लिका के आम चाहने वाले होते तो शायद मल्लिका को कोई परेशानी न होती लेकिन इनमें से कुछ लोग तो नशे में थे. इन लोगों ने मल्लिका से मिलने के लिए ज़ोर-ज़बरदस्ती तक कर डाली.
यहां तक कि वो मल्लिका के कमरे में भी पहुंच गए. घबराई हुई मल्लिका ने इनसे बचने के लिए होटल और फ़िल्म के स्पॉट बॉयज़ की मदद ली. इस पूरे मामले के बाद मल्लिका ने जयपुर में शूट करने से ही इनकार कर दिया.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












