निजी ज़िंदगी पर बात करने से तौबा: शाहरुख़

शाहरुख़ ख़ान कुछ समय पहले तक ट्विटर पर ख़ासे सक्रिय थे और अपनी दिनचर्या से जुड़ी जानकारियां अपने प्रशंसकों से साझा किया करते थे. लेकिन अब उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल काफ़ी कम कर दिया है.
इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं, "मैं ट्विटर पर कुछ सोचकर लिखता हूं, लेकिन लोग अपनी सहूलियत से अपने हिसाब से समझकर उसे अलग तरीक़े से पेश करते हैं. इसलिए मैंने फ़ैसला किया है कि अब सिर्फ़ अपने काम से संबंधित बातें ही लिखा करूंगा."
दरअसल कुछ दिनों पहले शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान एक इफ़्तार पार्टी के दौरान गले मिले थे.
उसके एक दिन बाद शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया था, "ज़िंदगी का एक पन्ना पलटना काफ़ी ख़ुशी देता है."
तब मीडिया में ख़बरें आईं थीं कि शाहरुख़ ने ये प्रतिक्रिया सलमान से गले मिलने के संबंध में दी है.
इसी का ज़िक्र करते हुए शाहरुख़ ने कहा, "मेरे उस ट्वीट को लोगों ने सलमान से जोड़कर देख लिया. यह बेहूदा बात है. एकदम बकवास. इसलिए ट्विटर पर अपने परिवार और निजी जीवन से संबंधित बातें अब बिलकुल बंद."
शाहरुख़ ने ये बातें अपनी आने वाली फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस के बारे में मीडिया से बात करते हुए कही.
दोस्त हैं पर मुलाक़ात नहीं

शाहरुख़ कहते हैं कि उनके कई दोस्त ऐसे हैं जिनसे वो पिछले दो सालों के दौरान नहीं मिले.
वो कहते हैं, "चाहे मैं कुछ कर लूं ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा फ़िल्म स्टूडियो में बीतता है. जब मैं दोस्तों के घर जाता हूं तो वो नहीं मिलते. जब वो मेरे घर आते हैं, तो मैं नहीं मिलता. हां कभी-कभी पार्टियों में मिल जाते हैं. तब बात हो जाती है."
'दिल की करो'
बॉलीवुड भारतीय मीडिया पर फ़िल्म स्टार्स की निजी ज़िंदगी पर ताक-झांक करने के आरोप लगाता रहा है और इस वजह से कई सितारे इसकी आलोचना भी करते हैं.
इस पर शाहरुख़ ख़ान की क्या प्रतिक्रिया है? जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो शाहरुख़ ने पलटकर पूछा, "क्या आपको ऐसा लगता है कि आप ग़लत कर रहे हो. अगर नहीं लगता तो बिलकुल अपना काम करते जाइए. मेरे भी कई गाने या फ़िल्में आप लोगों को पसंद नहीं आते लेकिन मैं उन्हें करता हूं. हमेशा वही करना चाहिए जो दिल कहे. दूसरों की क्या सुनना."
'ऊर्जावान महसूस करता हूं'
शाहरुख़ फ़िल्म में अब भी युवा, ऊर्जावान हीरो की भूमिका निभाते हैं जो हीरोइन के साथ रोमांस करता है. पर्दे पर एक्शन करता है. लेकिन क्या 47 साल के शाहरुख़ ख़ान असल जीवन में भी उतने ही ऊर्जावान महसूस करते हैं?
क्या बढ़ती उम्र का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है?

इसके जवाब में वह कहते हैं, "मैं अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा चुस्त-दुरुस्त निजी ज़िंदगी में हूं. मैं पिछले नौ दिनों से नहीं सोया हूं लेकिन अब भी अगले तीन दिन बिना सोये काम कर सकता हूं."
एक स्टार होने के नाते वह कैसा महसूस करते हैं. इसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा, "मैं बिलकुल अपने आपको आम इंसान समझता हूं. लोग मुझे ख़ास समझते हैं, तो मैं भी उनके सामने अपने आपको ख़ास समझने की एक्टिंग कर लेता हूं. बस."
शाहरुख़ ख़ान-दीपिका पादुकोण के मुख्य अभिनय वाली 'चेन्नई एक्सप्रेस' नौ अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












