शाहरुख़ ख़ान और गौरी के घर आए अबराम

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने एक बयान जारी कर किराए की कोख के ज़रिए एक बेटे का पिता बनने की पुष्टि की है.
पिछले हफ़्ते मीडिया में जब ये ख़बर आई थी, तो उन्होंने इसे एक निजी मामला बताया था.
मंगलवार शाम को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, “जो भी शोर-शराबा इस ख़बर को लेकर हुआ है, उसके बीच मुझे सबसे मीठी आवाज़ अपने बच्चे अबराम (AbRam) की लगी. उसका जन्म समय से पहले सातवें महीने में ही हो गया था और आख़िरकार वो घर आ गया है.”
शाहरुख़ ने बच्चे के लिंग परीक्षण को लेकर हो रहे विवाद पर विराम लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई परीक्षण नहीं करवाया था.
उनका कहना था, “मैं ये साफ़-साफ़ कह दूं कि हमने बच्चे का लिंग परीक्षण नहीं करवाया. मीडिया और कुछ संगठनों ने इस बारे में जो भी मुद्दे उठाए थे, वो मेरे बयान से साफ़ हो जाते हैं.”
शाहरुख़ ने कहा कि उन्होंने न ही ऐसा किया है और न ही किसी क़ानून का उल्लंघन किया है.
'निजी और भावुक' मामला
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गौरी और उनका पूरा परिवार बच्चे की सेहत को लेकर काफ़ी समय से परेशान थे.
इस मुद्दे पर अपनी शुरुआती चुप्पी को लेकर उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा कि चूंकि ये मामला बेहद निजी और भावुक था, इसलिए उन्होंने इस पर टिप्पणी नहीं की.
बच्चे के जन्म से जुड़े अस्पताल और डॉक्टरों से माफ़ी मांगते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इस बात का खेद है कि उन्हें कुछ तबकों से कई सवालों का सामना करना पड़ा. मैं उन डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टाफ़ का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बच्चे को ज़िंदगी दी.”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे उनके इस निजी पल की ख़ुशियां मनाने में उनका साथ दें.
हालांकि उन्होंने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया कि उन्हें इस मामले पर इतनी सफ़ाई देनी पड़ी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉइड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> या <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं)</bold>












