'शाहरुख़ को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाएगा'

पिछले साल आईपीएल के एक मैच के दौरान फिल्म स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में से एक शाहरुख़ ख़ान वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षा कर्मचारियों से भिड़ गए थे.
इस घटना के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख़ के स्टेडियम में घुसने पर <link type="page"><caption> पाँच साल तक के लिए प्रतिबंध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/05/120518_shahrukh_wankhede_ac.shtml" platform="highweb"/></link> लगा दिया था.
एक बार फिर मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुक़ाबला होने जा रहा है और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि शाहरुख़ ख़ान को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाएगा.
एमसीए ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर सूचित किया है कि शाहरुख़ ख़ान को स्टेडियम में घुसने न दिया जाए.
पत्र
एमसीए के मौजूदा अध्यक्ष रवि सावंत ने पत्रकारों को बताया, "हमने मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर कहा है कि वे शाहरुख़ ख़ान को स्टेडियम में न घुसने दें. हमें पुलिस ने ऐसा पत्र भेजने को कहा था."
पिछले साल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. इसके बाद मैदान में घुसने को लेकर शाहरुख़ ख़ान और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी.
बाद में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ भी शाहरुख़ ख़ान की कहासुनी हुई थी. हालाँकि शाहरुख़ ख़ान का दावा था कि सुरक्षा कर्मचारियों ने उनकी बेटी और उसके दोस्तों के साथ <link type="page"><caption> बदतमीजी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/05/120517_shahrukh_ban_ac.shtml" platform="highweb"/></link> की थी.
इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख़ ख़ान के स्टेडियम में घुसने पर पाँच साल की पाबंदी लगा दी थी. उस समय विलासराव देशमुख एमसीए के अध्यक्ष थे.












