एक ही फ़िल्म में दिखेंगे सुपरमैन और बैटमैन

सुपरमैन-बैटमैन
इमेज कैप्शन, हॉलीवुड स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स ने सुपरहीरो सुपरमैन-बैटमैन की फ़िल्म बनाने की घोषणा की है

हॉलीवुड फ़िल्मों के दो मशहूर किरदार सुपरमैन और बैटमैन अब एक ही फ़िल्म में नज़र आएंगे.

हॉलीवुड स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स ने यह घोषणा की है कि हॉलीवुड के दो <link type="page"><caption> सुपरहीरो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/07/120718_superhero_picgallery_sa.shtml" platform="highweb"/></link> पहली बार बड़े पर्दे पर एक-साथ किरदार निभाते हुए दिखेंगे.

<link type="page"><caption> सुपरमैन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/04/120417_superman_auction_aa.shtml" platform="highweb"/></link> की हाल की सबसे नई फ़िल्म ‘मैन ऑफ स्टील’ के निर्देशक जैक स्नाइडर ही इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे.

सैन डियागो के एक कॉमिक कन्वेंशन में स्नाइडर ने अपने प्रशंसकों के सामने इस ख़बर का ख़ुलासा किया.

हालांकि उनका कहना था कि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट अभी भी लिखी जा रही है.

सुपरमैन और बैटमैन सीरीज़ की फ़िल्में खासी मशहूर हैं और इन्होंने एक अरब डॉलर से ज़्यादा की कमाई की है.

<link type="page"><caption> दस करोड़ का सुपरमैन?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111201_superman_comics_skj.shtml" platform="highweb"/></link>

सुपरमैन
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में सुपरमैन कॉमिक्स भी काफी मशहूर है

ब्रितानी अभिनेता हेनरी कैविल ही एक बार फिर से सुपरमैन की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे लेकिन बैटमैन का नया किरदार कौन निभाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.

अगले साल इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और साल 2015 की गर्मी के मौसम के दौरान यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है.

वैसे सुपरमैन ने बॉक्स ऑफ़िस पर हमेशा कामयाबी पाई हो ऐसा भी नहीं है. साल 2006 में रिलीज़ हुए सुपरमैन के सीक्वल का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा.

लेकिन 'मैन ऑफ स्टील' ने दुनिया भर में 62 करोड़ डॉलर की कमाई की.

बैटमैन
इमेज कैप्शन, दो सुपरहीरो वाली फ़िल्म में बैटमैन का किरदार कौन निभाएगा यह तय नहीं है

वॉर्नर ब्रदर्स के ग्रेग सिल्वरमैन का कहना है कि सुपरमैन और बैटमैन को एक साथ पर्दे पर दिखाने के लिए जैक स्नाइडर से बेहतर कोई नहीं हो सकता था.

उन्होंने कहा, "स्नाइडर बेहद प्रतिभाशाली फ़िल्मकार है और उन्हें अपना हुनर अच्छी तरह मालूम है"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>