साबित कर दो कि 'फेवीकॉल' अश्लील है: साजिद

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी रैप गायक हनी सिंह के गीतों को अश्लील बताते हुए कड़ा विरोध किया गया. विरोध करने वालों के मुताबिक हनी सिंह द्वारा लिखे और गाए गए कुछ गाने अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले हैं.
इस विरोध के बीच बॉलीवुड के गानों को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. फिल्मी गीतों में महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों पर आपत्ति जताते हुए दबंग 2 के गीत 'फेविकॉल' को भी घेरे में लिया जा रहा है.
बीबीसी ने इस फिल्म की गीतकार और संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद से जब इस विषय में बात की तो साजिद ने थोड़े व्यंग्य से कहा, "आप साबित कर दो कि ये गाना अश्लील है, मैं इस तरह के गाने बनाना बंद कर दूंगा."
साजिद ने कहा "अरे मेरे फोटो को सीने से यार चिपकाले ज़रा फेविकॉल से.. इसमें क्या बुराई है, ये तो हंसी मज़ाक है."
गौरतलब है कि दबंग 2 के गीत 'फेविकॉल' के बोल की काफी आलोचना की जा रही है.
लेकिन जब साजिद से इसके बोल के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, "आप मेरी किससे तुलना कर रहे हैं."
रद्द हुआ कार्यक्रम
इससे पहले नए साल के मौके पर दिल्ली में होने वाले हनी सिंह के एक कार्यक्रम को विरोध के चलते रद्द कर दिया गया था.
लेखिका कल्पना मिश्र ने एक याचिका के ज़रिए होटल के जनरल मैनेजर को चिट्ठी लिखकर हनी सिंह के गीत का ज़िक्र करते हुए लिखा था कि ऐसे गीत ही पुरुषों में ये सोच बैठाते हैं कि पिछले दिनों लड़की के साथ जो बस में किया गया वो सही था.
इस पर हनी सिंह द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया जो उनके वकील प्रग्यान प्रदीप सिंह ने पढ़ते हुए कहा, "हनी ये साफ करना चाहते हैं कि जिन गानों की बात हो रही है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. मेरे मुवक्किल ने लिखित में सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म से गाने और वीडियो हटाने के लिए कहा है."
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ फिल्मी गीतों की बिगड़ती भाषा पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.












