रजनी के लिए 12/12/12 को क्या करेंगी ऐश्वर्या?

घर में हों दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और फिल्म बनाने के लिए हीरो बाहर से ढूंढना पड़े ये भी कोई बात हुई भला.
रजनीकांत की बेटी और निर्देशक ऐश्वर्या धनुष से बीबीसी ने बात की गोवा में, जहां चल रहा है गोवा फिल्म महोत्सव और पूछा कि क्या वो अपने पिता के साथ कोई फिल्म बनाएंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या बोलीं ''रजनीकांत मेरे पापा हुए तो क्या? इसका मतलब ये तो नहीं है न कि वो मुझे अपनी सारी डेट्स दे देंगे. और वैसे भी मुझे नहीं लगता कि फिलहाल मैं उन्हें अपनी फिल्म में डायरेक्ट कर सकती हूं. वो बहुत बड़े स्टार हैं और मैंने तो अभी बस एक ही फिल्म का निर्देशन किया है.''
ऐश्वर्या कहती हैं कि वो अपने पिता की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
अगर ऐसा है तो वो उनके काम को किस तरह देखती हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए वो कहती हैं, ''मैं अभी बहुत छोटी हूं. मैं अभी इतनी काबिल नहीं हुई कि अपने पिता के काम के बारे में कोई टिप्पणी कर सकूं. मेरे पास अभी इतना अनुभव नहीं है. वो अपने काम को बखूबी जानते हैं. मुझे बस इस बात की ख़ुशी है कि वो अब भी काम को अपना 100 प्रतिशत देते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे पिता का ये जज़्बा मुझमें भी आ जाए ताकि मैं अपने काम को और बेहतर तरीके से कर सकूं.''
रजनीकांत की पसंदीदा फिल्म
बेटी होने के नाते एक और सवाल तो ऐश्वर्या से बनता ही है, यही कि उन्हें अपने पिता की कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगती है?
ऐश्वर्या कहती हैं, ''ये सवाल बहुत गलत हैं क्योंकि में अपने पिता की फिल्मों के साथ पक्षपात नहीं कर सकती. मैंने बचपन से उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे उनकी हर फिल्म पसंद है.''
जल्द ही रजनीकांत 62 वर्ष के हो जाएंगे, तो 12 दिसंबर को आने वाले उनके जन्मदिन के लिए क्या सोचा है ऐश्वर्या ने?
इस सवाल के जवाब में वो कहती हैं, ''हर जन्मदिन खास होता है. और इस बार तो पापा का जन्मदिन 12/12/12 को पड़ रहा है. मेरे पापा अपना जन्मदिन परिवार के साथ ही मनाना पसंद करते हैं. तो इस बार भी घर वालों के साथ ही मिलकर कुछ करेंगे.''
ऐश्वर्या की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'थ्री' थी जिसमें उनके पति धनुष मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का गाना 'कोलावेरी डी' रातों रात सुपरहिट हो गया था.












