डेलनाज़ में बिग बॉस जीतने का दम: सिद्धू

बिग बॉस के छठे संस्करण से अपनी मर्ज़ी से बाहर निकल आने के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू से ये पूछा गया कि इस बार ये शो कौन जीत सकता है तो सिद्धू ने झट से टीवी और फिल्म अभिनेत्री डेलनाज़ का नाम ले डाला.
सिद्धू कहते हैं, ''मैं अपने तर्क-वितर्क से कह सकता हूं कि डेलनाज़ में ऐसे गुण हैं कि वो बिग बॉस की विजेता बन सकती हैं. उनका मन बहुत साफ़ है. वो दूसरों की चुगलखोरी कम करती हैं. और न ही उड़ते तीर को अपनी पीठ पर लेती हैं. जैसे जैसे वक़्त बीतेगा डेलनाज़ के मन में सभी के प्रति प्यार बढ़ता चला जाएगा. डेलनाज़ का चरित्र ऐसा है जिस पर विश्वास किया जा सकता है और बिग बॉस के घर में इसकी बहुत ज़रूरत है.''
पसंद-नापसंद
राजनैतिक कारणों से बिग बॉस के घर से बाहर आने वाले सिद्धू से जब ये पूछा गया कि घर के अन्दर उन्हें कौन से प्रतियोगी पसंद थे तो कुछ ये बोले वो, ''मुझे डेलनाज़, अश्का और असीम त्रिवेदी बहुत पसंद हैं. मुझे लगता है कि असमी एक बहुत ही साफ़ इंसान हैं. मुझे निकेतन भी पसंद हैं. निकेतन में बहुत दूर तक जाने की काबिलियत है.''
ये तो हुई पसंद की बात लेकिन बिग बॉस के घर में किसे नापसंद करते थे वो. इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धू बोले, ''किसी आदमी से नहीं मुझे उसकी विचारधारा से परेशानी होती है. आप वृजेश हीरजी को ही ले लें उन्होंने मेरा इतना विरोध किया उन्हें भी मैंने सही सलाह दी.''
पारस मणि हैं सलमान

क्या बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के बारे में भी कुछ कहना चाहते हैं सिद्धू? जी बिलकुल, सिद्धू तो सलमान खान की तुलना पारस मणि से कर रहे हैं.
वो कहते हैं, ''खान साहब एक ऐसे आदमी हैं जिन्होंने न सिर्फ अपना नाम बनाया बल्कि उसे बरक़रार भी रखा. 47 वर्ष की आयु में 26 साल का दिखना कुछ तो बात है न उनमें. ये उनकी मेहनत है. बिग बॉस उनके बिना अधूरा है. उनका हास्य हो या फिर उनका चुम्बकीय व्यक्तिव सब कमाल का है.''
अपनी बात को पूरा करते हुए सिद्धू कहते हैं, ''हर उम्र के आदमी को सलमान खान भाता है. वो तो पारस मणि जैसे हैं, एक दम अनमोल.''








