
अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस साल नवंबर में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) में आमंत्रित किया गया है.
समारोह के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आयोजक अमिताभ बच्चन से समारोह में उनकी उपलब्धता की जानकारी हासिल करेंगे.
अमिताभ बच्चन ने इस समारोह में कभी भी हिस्सा नहीं लिया है.
अमिताभ बच्चन और गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का बड़ा दिलचस्प नाता है.
साल 2005 में भी उन्हें समारोह के उद्घाटन समारोह के लिए तत्कालीन गोवा सरकार ने न्यौता भेजा था. लेकिन बाद में कथित तौर पर किन्हीं अज्ञात वजहों से उनका न्यौता वापस ले लिया गया था. अमिताभ बच्चन के समर्थकों और प्रशंसकों में इस बात से खासी नाराजगी पैदा हो गई थी.
मीडिया में अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि चूंकि अमिताभ बच्चन के गांधी परिवार से बहुत अच्छे संबंध नहीं है इस वजह से उनका न्यौता वापस ले लिया गया था. लेकिन असल वजहों का खुलासा ना समारोह के आयोजकों ने किया ना ही अमिताभ बच्चन ने.
बाद में साल 2007 में अमिताभ बच्चन को एक बार फिर से समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन ने इस आमंत्रण को ठुकरा दिया.
गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन भारत का सूचना प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार मिलकर करती है.
राजेश खन्ना, देव आनंद और दारा सिंह सरीखे जाने-माने कलाकारों के इस साल गुजरने से इस बार के समारोह में इनकी फिल्मों के रेट्रोस्पेक्टिव पर खासा जोर दिए जाने की संभावना है.
समारोह 20 नवंबर से 30 नवंबर तक पणजी में होगा.








