
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आने के 24 घंटे के अंदर उनके पेज को तकरीबन 10 लाख लोगों ने लाइक कर लिया. इसके बावजूद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अभी उन्हें फेसबुक ठीक तरह से समझ नहीं आया.
मुंबई में गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान पत्रकारों से मुखातिब अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं फेसबुक पर आ तो गया हूं, लेकिन मुझे अभी इसकी ठीक तरह से जानकारी नहीं है. मुझे ये लाइक और डिसलाइक की अवधारणा भी समझ नहीं आई. मुझे ये नहीं पता कि ये अच्छा होता है या बुरा. पहले मैं फेसबुक के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लूं. फिर आप लोगों से इस बारे में बात करूंगा."
अमिताभ ने ये भी कहा, "मैं पहले ब्लॉग लिखता था. फिर ट्विटर पर आया. फेसबुक पर अब तक इसलिए नहीं आया था क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था. फिर आखिरकार मैंने अपनी टीम को अनुमति दे दी मेरा फेसबुक पेज बनाने की. और जल्द ही इसे कई लाख लोगों ने लाइक भी कर लिया. लेकिन अभी मुझे इसकी पूरी तरह से समझ नहीं है." क्लिक करें
क्लिक करें प्रकाश झा की अगली फिल्म में अमिताभ
"मैं फेसबुक पर आ तो गया हूं, लेकिन मुझे अभी इसकी ठीक तरह से जानकारी नहीं है. मुझे ये लाइक और डिसलाइक की अवधारणा भी समझ नहीं आई. मुझे ये नहीं पता कि ये अच्छा होता है या बुरा."
अमिताभ बच्चन, अभिनेता
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 30 लाख से भी ज्यादा फॉलाअर्स हैं.
अमिताभ बच्चन ने पत्रकारों को ये भी बताया कि वो डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल काफी करते हैं और इसी वजह से कई बार वो देर रात तक जागते भी रहते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति
अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के छठवें संस्करण के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस बार शो की थीम है 'आपका ज्ञान ही आपको हक दिलाता है'. अमिताभ बच्चन ने बताया कि पिछले संस्करण में पांच करोड़ रुपए का इनाम जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार की कहानी से उन्हें इस बात का अहसास हुआ.
अमिताभ ने कहा, "सुशील कुमार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. फिर भी ज्ञान के बलबूते उन्होंने इतनी बड़ी इनामी राशि जीत ली."
अमिताभ ने ने ये भी कहा, "मेरी अपनी निजी राय है कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा मिलना चाहिए. और मुझे खुशी होगी अगर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आकर इनामी राशि जीतें."
कौन बनेगा करोड़पति का छठा संस्करण सात सितंबर से शुरु हो रहा है. पांचवी बार अमिताभ इस शो की मेजबानी कर रहे हैं. एक बार इस शो को शाहरुख खान भी होस्ट कर चुके हैं.








