
प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे
सामाजिक मुद्दों से सरोकार रखने वाली फिल्में बनाने वाले निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म 'सत्याग्रह' है जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. प्रकाश झा की माने तो ये फिल्म गांधी के नहीं , आज के सत्याग्रह को दिखाने की कोशिश है.
"हम और आप बोलते हैं ना कि ये सब आंदोलन बस नाम के लिए हैं पर देखो ना कैसे लाखों लोग इन आंदोलन से जुड़ जाते है. सारी दुनिया में लोग परेशान हैं,कोई खुश नहीं है, सबको परिवर्तन चाहिए"
प्रकाश झा, निर्देशक
माना जा रहा है कि सत्याग्रह, अन्ना आंदोलन पर आधारित है और इसलिए ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ इस फिल्म में अन्ना का किरदार निभाते नज़र आएंगे. हालांकि प्रकाश झा ने अभी तक साफ नहीं किया है कि बिग बी कौन सा किरदार निभाएंगे लेकिन बहस अभी से शुरु हो गई है कि अमिताभ अन्ना के रोल के लिए फिट बैठेंगे या नहीं?
प्रकाश झा ने इतना जरुर माना है कि आज का सत्याग्रह काफी मज़ेदार है और इस फिल्म में यही उठा-पटक देखने को मिलेगी.
अन्ना हज़ारे और बाबा रामदेव के आंदोलनों पर अपनी राय देते हुए प्रकाश कहते हैं "हम और आप बोलते हैं ना कि ये सब आंदोलन बस नाम के लिए हैं पर देखो ना कैसे लाखों लोग इन आंदोलन से जुड़ जाते है. सारी दुनिया में लोग परेशान हैं,कोई खुश नहीं है, सबको परिवर्तन चाहिए".
इससे पहले भी प्रकाश झा ने अपनी फिल्मों में कई सामाजिक मुद्दों पर रोशनी डाली है. उनकी पिछली फिल्म आरक्षण,
रिज़र्वेशन और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर आधारित थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी.
सत्याग्रह की शूटिंग दिसंबर में शुरु होगी. फिलहाल दर्शकों को प्रकाश झा की नई फिल्म "चक्रव्यूह" का इंतजार है जो 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म नक्सलवाद मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है और फिल्म में मनोज वाजपेयी,अभय देओल और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में है.








