You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी, कहां से शुरू हुआ प्यार
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर की लव स्टोरी चर्चा में है. भट्ट परिवार के मुताबिक दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख़ भी तय हो गई है.
इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट ने अपनी पहली फ़िल्म की रिलाज़ से पहले ही रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार को लगभग जग ज़ाहिर कर दिया था. वो साल था 2012 जब आलिया की फ़िल्म ' स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' आई थी.
लंबे समय से आलिया भट्ट और रणबीर कूपर की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीर आने पर लोग उनकी शादी की तारीख़ पूछने लगते.
अब शादी की तारीख सामने आ गई है. आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की और बताया, "आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी. शादी का रिसेप्शन पांच दिन का यानी 17 से 18 अप्रैल तक होगा. शादी की रस्में आरके हाउस में होने वाली हैं."
आलिया और रणबीर मुंबई के आरके हाउस में ही शादी करेंगे. शादी समारोह में कपूर और भट्ट परिवार के साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे. आलिया शादी से पहले अपने खास दोस्तों के साथ एक बैचलर पार्टी भी रखने वाली हैं.
नीतू कपूर की चहेती हैं आलिया
आलिया भट्ट अब कपूर परिवार से जुड़ने जा रही हैं. इसके पहले वो फ़िल्मों में कपूर परिवार के साथ काम कर चुकी हैं.
आलिया ने अपनी पहली फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम किया था. उसके बाद आलिया ने ऋषि कपूर के साथ फ़िल्म 'कपूर एंड संस' में भी अभिनय किया.
ऋषि कपूर कई बार आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ करते दिखे. उन्होंने कई बार ये बात कही कि आलिया आज के युवा कलाकारों में से सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक है.
ऋषि कपूर की तरह आलिया का रिश्ता रणबीर की माँ और अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ भी बेहद खास रहा है. आलिया की तारीफ़ करते हुए नीतू कपूर कहती हैं , ''मैं आलिया से बहुत प्यार करती हूँ. आलिया बेहतरीन इंसान हैं. और बहुत प्यारी हैं. वो दोनों एक साथ एक अच्छी जोड़ी बन सकते हैं और अब मुझे भी उनकी शादी का इंतज़ार है.''
आलिया ने कॉफ़ी विद करण में क्या कहा था?
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को लेकर अपने झुकाव के संकेत ''कॉफ़ी विद करण'' शो में दिए थे.
जब वो पहली बार अपनी फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के प्रमोशन के लिए शो में गई थीं. शो में निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने उनसे ये पूछा, "अपनी शादी के स्वयंवर में आप किन तीन अभिनेताओ को देखना चाहेंगी."
इस पर आलिया ने सबसे पहला नाम रणबीर कूपर का लिया था. उसके बाद सलमान ख़ान और आदित्य रॉय कपूर का था.
फिर करण जौहर ने दो और सवाल किए जिनके जवाब में भी आलिया ने रणबीर कपूर का ही नाम लिया. ये सवाल थे कि आलिया 'स्टीमी सीन' यानी 'कामोत्तेजक सीन' किसके साथ करना चाहेंगी और शादी किससे करना चाहेंगी. उनकी तब कही बात अब हकीकत बनने जा रही है.
आलिया और रणबीर की पहली मुलाक़ात
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट की लव स्टोरी की शुरुआत संजय लीला भंसाली के सेट पर हुई थी. आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने साल 2005 में पहली बार रणबीर कपूर को देखा था और 'तब मुझे पहली बार रणबीर पर क्रश हुआ था.'
उन्होंने बताया था,'जब मैं संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन दे रही थी तब रणबीर वहां एक असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे. यहीं पर उन्हें देखते ही मैं दिल हार गई थी.'
कब दिखे साथ
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए जब इन दोनों ने निर्देशक अयान मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' साइन की.
शुरुआत में लोगों को लगा कि ये बात फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन का हिस्सा है लेकिन धीरे -धीरे ये गॉसिप भी शुरू हो गई कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के वक़्त से वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अफेयर की खबरों को तब और हवा मिली जब आलिया और रणबीर सोनम कपूर के शादी के रिसेप्शन मेंपहली बार एक साथ एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचे. इसके बाद से कई अवॉर्ड फंशन में भी दोनों एक साथ दिखे थे.
कपूर परिवार के साथ दिखने लगी थी आलिया
रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन हीरो में से एक हैं जिनका नाम कई अभिनेत्रियों जैसे दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ और सोनम कपूर के साथ जुड़ चुका है. लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ कि रणबीर कपूर के परिवारिक समारोह में उनकी प्रेमिका और परिवार एक साथ शामिल हों.
आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट और माँ सोनी राजदान के साथ कपूर परिवार के कई पारिवारिक कार्यक्रमों के अलावा लंच और डिनर में देखी गईं. इतना ही नहीं शशि कपूर और ऋषि कपूर की मौत के बाद भी आलिया भट्ट कपूर परिवार के दुख में शामिल दिखीं.
रणबीर और आलिया कई टीवी विज्ञापनों में भी एक साथ आए हैं. अब शादी के बाद दोनों 'ब्रह्मास्त्र' फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.
इस फ़िल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही थी. कोरोना के चलते फ़िल्म को बनने में काफी वक़्त लग गया. इस फ़िल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नज़र आने वाले हैं जिसका निर्देशन अयान मुख़र्जी कर रहे हैं.
इस फ़िल्म को तीन भाग में दिखाया जाएगा और इसका पहला भाग 9 सितम्बर 2022 को रिलीज़ होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)