You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दीपिका और अनुष्का जैसे बॉलीवुड स्टार कहाँ लगा रहे हैं आजकल अपनी मोटी कमाई का पैसा
- Author, पराग छापेकर
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड के कमाऊ फिल्मी सितारों का बिजनेसमैन बनना कोई नई बात नहीं है.
दशकों से फ़िल्मी सितारे जमीन-ज़ायदाद की खरीद-फरोख्त में पैसा लगा रहे हैं, उनमें से कई ने अलग-अलग धंधों में पैसा लगाया है लेकिन बीते कुछ वर्षों में सितारों का स्टार्टअप प्रेम काफी बढ़ गया है.
ज्यादातर नामी सितारे स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं और उन्हें इससे फायदा भी हुआ है.
आम तौर पर फिल्मी सितारे किसी स्टार्टअप में एक से पाँच करोड़ या अधिकतम 10 करोड़ तक का निवेश करते हैं. कंपनियों में निवेश करना उनके लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन पहले इसके बारे में बहुत खुलकर बातें नहीं होती थीं.
लेकिन 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत स्टार्टअप को ज्यादा प्रोत्साहन दिए जाने के बाद सितारों की न सिर्फ स्टार्टअप के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है बल्कि वो इस बारे में खुलकर बात भी करने लगे हैं.
स्टार्टअप्स में निवेश
सितारों के लिए स्टार्टअप निवेश का तरीक़ा होने के साथ ही उनकी इमेज ब्रांडिंग से भी जुड़ा है. कई सितारे उन प्रोडक्ट में ज्यादा रुचि दिखाते हैं जो फैन्स के बीच उनकी इमेज को ज्यादा चमकाता है.
एंटरटेनमेंट के बिज़नेस में निवेश करने को सितारे सुरक्षित सौदा नहीं मानते, उन्हें अलग-अलग तरह के स्टार्टअप में इनवेस्ट करने में सुनिश्चित मुनाफा दिखता है.
हर साल चार से पाँच फिल्मों में काम कर कमाई के मामले में ऊपर के पायदान पर रहने वाले अक्षय कुमार तो करीब दर्जन भर कंपनियों का प्रचार करते हैं लेकिन स्टार्टअप निवेश के लिये उन्होंने फिटनेस कंपनी को चुना है.
अक्षय कुमार ने 2014 में बनी मुंबई के हेल्थ-टेक स्टार्टअप में निवेश किया है. यह कंपनी फिटनेस डिवाइस बनाती है जो लोगों के ब्लड प्रेशर और रियल टाइम हार्ट रेट को मॉनिटर करती है.
टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद भारत के एक देसी ऐप को बहुत बढ़ावा मिला था और इसी कारण सलमान खान ने इस कंपनी में बड़ा निवेश किया.
क्या और कैसे बदला है?
अपना पैसा रियल एस्टेट में लगाना हमेशा से ही लगभग हर बॉलीवुड स्टार की पहली पसंद रहा है. पुराने से लेकर नए सितारे पॉश बिल्डिंगों, विला, फार्म हाउस और ज़मीनों में निवेश करते रहे हैं. आज के सितारे भी इस ओल्ड स्कूल बिजनेस को मोटे तौर पर सुरक्षित मानते हैं.
लेकिन वो अस्सी और नब्बे के दशक के सितारों की तरह एक ही बिजनेस में निवेश करना नहीं चाहते. वे केवल अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोलकर सिर्फ फिल्मों और वेबसिरीज में निवेश करना नहीं चाहते. उनका इनवेस्टमेंट कई सेक्टर्स में होने लगा है.
किड्स एम्युज़मेन्ट पार्क से लेकर कई तरह के खेलों की प्रीमियर लीग टीमें खरीदने से लेकर रेस्तराँ तक में वे पैसे लगा रहे हैं, यही कारण है बॉलीवुड स्टार्स में स्टार्टअप में निवेश का चलन बढ़ा है.
एक समय था जब ओरिजनल डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती ने ऊटी में होटल बिजनेस में इनवेस्ट किया जो आज उनकी कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया है.
तो आज के डासिंग स्टार ह्रितिक रोशन ने फिटनेस स्टार्टअप में भी रूचि दिखाई है. सलमान खान के बीइंग ह्यूमन ब्रैंड को तो सभी जानते हैं.
अमिताभ बच्चन ने भी 1995 में एबीसीएल नाम की कंपनी बनाई थी लेकिन मिस वर्ल्ड के आयोजन के दौरान उनको ऐसा घाटा हुआ कि वो दिवालिया तक हो गए थे.
एक अहम बात ये भी है कि बॉलीवुड अब पहले की तुलना अधिक कोर्पोरेट हो चुका है, दो दशक पहले बॉलीवुड के अमीर सितारे होटलों या बिल्डरों के पास ही निवेश के लिए जाते थे क्योंकि कमाई और टैक्स का हिसाब-किताब आज की तरह नहीं होता था, अब इसमें काफ़ी बदलाव आया है.
एडलवॉयस के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रोहित मेहता बताते हैं, "देखिए बॉलीवुड वालों के पास बहुत पैसा है. अब ऐसे में कुछ निवेश अगर डूब भी जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होती. तो ये लोग अच्छे रिटर्न के लिए काम करते हैं. इनका वेल्थ मैनेजर ही ये निवेश कराता है. "
रोहित कहते हैं कि निश्चित रूप से स्टार्टअप फंडिंग में बहुत सुधार हुआ है और अब तो सभी ये कर रहे हैं, अगर किसी स्टार के पास 25-50 करोड़ है और वो पांच-दस स्टार्टअप में निवेश करता है तो इससे उसे कम्पलीट रिटर्न मिलता है.
केवल अक्षय ही नहीं हैं निवेशक
दीपिका पादुकोण का स्टार्टअप प्रेम अक्षय से भी ज्यादा है. वो कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं. दीपिका ने हाल ही में खुदरा उपभोक्ता सामान बेचने वाले स्टार्टअप में पैसा लगाया है.
इसके अलावा उन्होंने फर्नीचर ब्रैंड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स वगैरह में निवेश किया है. दीपिका ने एनर्जी सेविंग टेक्नालॉजी से पंखे बनाने वाली कंपनी में भी पैसा लगाया है.
बॉम्बे आईआईटी के छात्रों ने इस स्टार्टअप को शुरू किया है जिसमें घरेलू बिजली को 65 प्रतिशत तक बचाने वाले पंखे बनाए जाते हैं. उनके पति रणवीर सिंह ने भी एडटेक सेक्टर में इनवेस्ट किया है.
अनुष्का शर्मा ने अल्टरनेटिव मीट स्टार्टअप में निवेश किया है. इस स्टार्टअप में उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी पैसा लगा है और साथ ही उन्होंने बेंगलुरु बेस्ड टेक्नालॉजी कंपनी में भी इनवेस्ट किया है.
जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को शुरू से ही खेती-बाड़ी पसंद रही है. उन्होंने एग्रीटेक प्लेटफॉर्म में निवेश किया है. इस कंपनी का 30 लाख किसानों का एक नेटवर्क है. पकंज त्रिपाठी के अनुसार वो शुरू से ही ब्रैंडिंग और एड को लेकर सलेक्टिव रहे हैं. वे अपनी पसंद को प्राथमिकता देते हैं.
पकंज त्रिपाठी कहते हैं, "आईआईटी खड़गपुर के दो छात्र मुझसे मिले और बताया कि किसानों के पास खेती को लेकर कई सवाल होते हैं जिसका जवाब उन तक पहुँच नहीं पाता. वो लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम कर रहे हैं. मैं भी किसान रहा हूँ. मेरी भी किसानों और खेती को लेकर चिंता रही है. तो जब मौका मिला तो मैंने कृषि को ही चुना."
पकंज कहते हैं, "पहले मेरी भी स्थिति ऐसी नहीं थी कि फंडिंग कर सकूँ लेकिन अब है, तो रुचि के अनुसार ही चुना है. अगर कोई और सेक्टर इंट्रेस्टिंग हो, उसका सोशल कॉज हो और वो पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो तो मैं उसमें भी निवेश करना चाहूँगा. मुझे कई बार लोग ऑनलाइन एक्टिंग सिखाने को लेकर कहते हैं लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगता."
ये भी पढ़ें -
प्रियंका चोपड़ा से लेकर आमिर ख़ान तक
हृतिक रोशन के स्टाइलिंग की दुनिया दीवानी है. उन्होंने कपड़ों और एक्सेसिरीज़ के एक स्टार्टअप में इनवेस्ट किया है. एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप में उनका किया गया निवेश आजकल चर्चा में है.
निक जोनास के साथ शादी कर अब अमेरिका में सेटल हो चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने काफी अलग-अलग स्टार्टअप चुने हैं . पहले उन्होंने कॉलेज एजुकेशन स्टार्टअप में निवेश किया था और फिर डेटिंग ऐप में बड़ा निवेश किया है.
आमिर खान का ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म में इनवेस्टमेन्ट है. वैसे वो एक पेमेंट गेटवे स्टार्टअप के भी ब्रैंड एम्बेसेडर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने 2017 में एक ऐसी कंपनी में निवेश किया था जिसे भारत का पहला ऑनलाइन स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है . कुछ समय पहले उन्होंने आईआईटी कानपुर से जुड़े एक स्टार्टअप में भी निवेश किया था. यह कंपनी साइकिल पर फूलों के डेकोरेशन का काम करती है.
श्रृद्धा कपूर ने पिछले साल ही एक ब्यूटी ब्रैंड में निवेश किया है. साल 2017 में बनी ये कंपनी ऑनलाइन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स सीधे ग्राहकों घरों तक पहुंचाती है.
अपना खुद का मेकअप ब्रैंड लॉन्च कर चुकीं करीना कपूर खान ने हाल ही आईपीओ लाने वाली फैशन और ब्यूटी ब्रैंड में इनवेस्ट किया है.
उनकी बहन करिश्मा कपूर ने ऑनलाइन बेबी प्रॉडक्ट कंपनी और करीना की दोस्त मलाइका अरोड़ा ने जूस और अन्य प्रॉडक्ट्स जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी माँ के साथ मिलकर जिस स्टार्टअप में निवेश किया है वह एक बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी है, जो हवा की गुणवत्ता मापने वाली मशीन बनाती है.
आयुष्मान खुराना ने पुरुषों के लिये कम्पलीट ग्रूमिंग प्रोडक्ट बनाने वाले स्टार्टअप में इनवेस्ट किया है. 2015 में बनी ये कंपनी गुरूग्राम की है.
ये भी पढ़ें -
फिटनेस की ओर बढ़ता रुझान
ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती के कारण इन दिनों चर्चा में चल रही जैक्लीन फर्नांडिस ने जूस बनाने वाली एक कंपनी में निवेश किया है.
नॉन-वेज के शौकीनों के लिए बने एक विज्ञापन के ज़रिए अपने चाचा अनिल कपूर के साथ लोगों को ललचाने वाले अर्जुन कपूर ने होम फूड डिलिवरी कंपनी में निवेश किया है.
सुनील शेट्टी ने एक ऑनलाइन फिटनेस कम्युनिटी स्टार्टअप में निवेश किया है. सुनील ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सेहत से जुड़े सप्लिमेन्ट्स प्रॉडक्ट्स और उसकी एजुकेशन को बढ़ावा दिया.
सुनील कहते हैं, "मैं चाहता हूँ कि दुनिया माने कि भारत की थाली सबसे सेहतमंद होती है. आत्मनिर्भर भारत का मतलब ही है कि हम अपने खजाने को दुनिया के सामने ले जाएँ और दिखाएँ कि हमारे परम्परागत सामानों में कितनी ताकत है."
नियमित रूप से योग करने वाली शिल्पा शेट्टी ने करीब चार साल पहले एक बेबीकेयर स्टार्टअप में करीब डेढ़ करोड़ का निवेश किया था .
कोविड काल में जरूरतमंदों के हीरो बने सोनू सूद ने रूरल फिनटेक स्टार्टअप में निवेश किया है.
ये कंपनी देश के करीब एक करोड़ ग्रामीण उद्यमियों आर्थिक और डिजिटल तौर पर सशक्त करने की बात कहती है.
सितारों को निवेश के लिए स्टार्टअप बढ़िया ऑप्शन मिला है और अब खासियत ये है कि वो इसको लेकर खुलकर बात भी करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)