You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लॉकअप: कंगना रनौत और एकता कपूर को क्यों है नए शो को लेकर FIR का डर
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
टीवी के सबसे विवादित शो में से एक 'बिग बॉस' जैसा ही एक और शो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आ रहा है. इसका नाम है 'लॉकअप: बैडास जेल...अत्याचारी खेल'.
ये शो बनाया है टेलीविज़न कंटेंट की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर ने और इसे होस्ट कर रही हैं अभिनेत्री कंगना रनौत.
ये कंगना रनौत का डिजिटल डेब्यू भी है. शो के कंटेस्टेंट का चुनाव खुद कंगना रनौत ने किया है.
इस शो की घोषणा के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि उनके ऊपर बीते दो सालों में कई एफ़आईआर हो चुकी हैं और वो पुलिस थाने के कई चक्कर भी लगा चुकी हैं. वहीं एकता का कहना था कि शो के कंटेंट को लेकर वो ज़िम्मेदार नहीं हैं. एकता ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस शो को लेकर उनके ऊपर कई एफ़आईआर होंगी.
ओटीटी पर ये पहला ऐसा शो है जो रिलीज़ होने से पहले ही बहुत ज़्यादा विवादों और सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह है शो का फ़ॉर्मेट और उसके कंटेस्टेंट. शो में अधिकतर ऐसे प्रतियोगी हैं, जिनका विवादों के साथ बहुत गहरा रिश्ता रहा है.
क्या है शो का फ़ॉर्मेट
'लॉकअप' नामक इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे. इन सभी प्रतियोगियों को लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना होगा और तक़रीबन हर कदम पर टास्क दिए जाएंगे. कंगना रनौत जेलर की भूमिका में नज़र आएंगी. एकता कपूर ने बताया कि शो में पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस वोट कर सकती है, लेकिन 50 फ़ीसदी वोटिंग पावर कंगना के पास होगी.
शो में टिके रहने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोलने होंगे. ये शो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म एमएक्सप्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होगा. 'बिग बॉस' की तरह दर्शक 'लॉकअप' में भी कंटेस्टेंट्स की हरकतों को 24 घंटे लाइव देख सकते हैं.
शो के प्रतियोगी
पहला नाम है मॉडल पूनम पांडेय का. वर्ष 2011 में पहली बार पूनम चर्चा में आई थी जब उन्होंने ये कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वह पूरी टीम को चीयर करने के लिए स्ट्रिप हो जाएंगी. हालांकि बीसीसीआई की ओर से उन्हें ऐसा करने की मंज़ूरी नहीं मिली थी. पूनम एक बार और सुर्ख़ियों में रहीं जब उन्होंने 2020 में शादी की और इसके 12 दिन बाद ही उन्होंने अपने पति पर यौन शोषण का आरोप लगाया जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था.
शो में शामिल दूसरा नाम जो सामने आया है वो हैं अभिनेत्री निशा रावल का. निशा ने पिछले साल अपने पति और सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फ़ेम करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था.
तीसरे प्रतियोगी गुजरात के जूनागढ़ निवासी और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी हैं. बीते साल मुन्नवर फ़ारूकी के महज़ 2 महीने के अंदर 12 शो कैंसिल हो गए थे. हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवादित टिप्पणी की वजह से फ़ारूकी को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.
'लॉकअप' में दिखेंगे खिलाड़ी
कंगना के 'लॉकअप' में खेल जगत के सितारे भी नज़र आने वाले हैं. इनमें पहला नाम बबीता फोगाट का है. फोगाट बहनों की ज़िंदगी पर ही आमिर ख़ान ने 'दंगल' फ़िल्म बनाई थी. कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता था.
उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा.
फ़िल्म और ओटीटी समीक्षक सोनुप सहदेवन इस नए एकता कपूर के शो लॉकअप का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि ऑल्ट बालाजी को एक बड़े शो का इंतज़ार था क्योंकि उनके पास बहुत कम ऐसे शो हैं जिनके लिए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को याद किया जाता है.
ऑल्ट बालाजी कुछ नया नहीं दिखा रहा है. अगर ऑल्ट बालाजी की टारगेट ऑडियंस की बात करें तो फोकस युवाओं पर है. उनके ज़्यादातर शो परिवार के साथ देखने वाले होते ही नहीं.
ओटीटी पर कामयाबी का पैमाना
ओटीटी में कैसे तय किया जाता है कि कौन सा शो हिट और कौन फ्लॉप, इस पर सोनुप कहते हैं कि ओटीटी में हिट या फेल का मापदंड नहीं होता या तो सब कुछ हिट है या तो सब कुछ फ्लॉप है. ना बॉक्स आफिस है और ना ही टीआरपी की रेटिंग इसलिए ऐसी कोई बात नहीं हैं जिससे पता चल सके.
लॉकअप शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर शुरू होगा. इस शो में आए 16 प्रतियोगियों में से सिर्फ कुछ के ही नाम पता लगे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)