You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कंगना रनौत ने दी हिजाब पर चुनौती तो शबाना आज़मी ने पूछा सवाल, जावेद अख़्तर भी बोले
कर्नाटक में कॉलेज छात्राओं के हिजाब पहनने के मामले पर सियासत के साथ-साथ फ़िल्म जगत में भी बहस छिड़ गई है.
कई फ़िल्मी हस्तियों ने इसपर जहाँ अपनी राय प्रकट की है, वहीं दो अभिनेत्रियों के बीच सीधे बहस की भी स्थिति पैदा हो गई है.
अपने बयानों की वजह से चर्चा में आती रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टिप्पणी करते हुए लिखा है, "अगर आपको साहस दिखाना है, तो अफ़ग़ानिस्तान में बुर्क़ा नहीं पहनकर दिखाइए…आज़ाद होना सीखें, पिंजड़े में बंद होना नहीं."
कंगना ने ये टिप्पणी ट्विटर पर लिखी गई एक पोस्ट का जवाब देते हुए की जिसमें कहा गया था कि ईरान में क्रांति के बाद कैसे स्थितियाँ बदलीं, ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए.
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कंगना की इस पोस्ट की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए एक सवाल पूछा है.
उन्होंने लिखा है, "यदि मैं ग़लत हूँ तो मुझे ठीक करिएगा, मगर अफ़ग़ानिस्तान एक थियोक्रेटिक (धर्मशासित) राष्ट्र है, और मैंने जब आख़िरी बार चेक किया था तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था!"
इससे पहले हिजाब मामले पर शबाना आज़मी के पति, शायर और गीतकार जावेद अख़्तर ने भी ट्विटर पर कई टिप्पणियाँ की थीं.
जावेद अख़्तर ने लिखा, "मैं कभी भी हिजाब या बुर्क़े का समर्थक नहीं रहा. मैं अब भी वही मानता हूँ मगर इसके साथ ही मेरे मन में झुंड बनाकर आए उन गुंडों के लिए घृणा है जिन्होंने कुछ लड़कियों को परेशान करने की कोशिश की और वो भी अनावश्यक. क्या यही उनकी मर्दानगी की सोच है. तरस आता है."
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हिजाब पहनी छात्रा के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी की है.
उन्होंने लिखा है, "अपने बच्चों की बेहतर परवरिश करिए! बदसूरत, कायर लोग झुंड बनाकर एक अकेली लड़की पर हमला कर रहे हैं और ये करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है? नाकारे लोग! शर्मनाक है! अगले कुछ सालों में इनके पास न काम होगा, न पैसा और ये इससे भी ज़्यादा हताश होंगे. बहुत बेकार परवरिश है! मुझे कोई सहानुभूति नहीं है इनपर. इन जैसों पर मैं थूकती हूँ."
विवादित मुद्दों पर ख़ुलकर अपनी राय प्रकट करती रहनेवाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हिजाब मुद्दे पर भी कई टिप्पणियाँ की हैं.
स्वरा ने एक ट्वीट में लिखा, "भेड़िये!" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "शर्मनाक स्थिति."
फ़िल्म निर्देशक ओनिर ने एक वीडियो शेयर करते हुए हिजाब मामले पर टिप्पणी की है.
ओनिर ने एक ट्वीट में लिखा, "विश्वास नहीं होता शर्मनाक राजनेता हमारे देश के साथ क्या कर रहे हैं. योजनाबद्ध तरीक़े से हमारी एकजुटता तोड़ी जा रही है. हमें भीतर से कमज़ोर कर रहे हैं. बाहरी दुश्मनों की क्या ज़रूरत जब ऐसे बेवकूफ़ उनके लिए यही काम कर रहे हैं. शर्मनाक है… बंदरों का झुंड कॉलेज छात्राओं को परेशान कर रहा है."
दक्षिण भारत की राजनीति में सक्रिय अभिनेता कमल हासन ने भी कर्नाटक हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी है.
कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा, "कर्नाटक में जो हो रहा है उससे अशांति फ़ैल रही है. यह मासूम छात्रों के बीच धर्म का ज़हर घोला जा रहा है. पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं होना चाहिए. समय आ गया है जब प्रगतिशील ताक़तों को अधिक सावधान रहना होगा."
दूसरा पक्ष
फ़िल्म जगत से जुड़ी कुछ हस्तियाँ शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने के हक़ की माँग से सहमत नहीं हैं.
अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने हिजाब मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा, "स्कूल पढ़ाई के लिए है, वहाँ धार्मिक मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए. हर स्कूल का एक यूनिफ़ॉर्म होता है और उसका आदर किया जाना चाहिए. स्कूल के बाहर आप जो चाहें पहन सकते हैं."
'मसान' और 'आँखों देखी' जैसी फ़िल्मों के निर्माता मनीष मुंदरा ने लिखा, "हिजाब पर बैन लगना चाहिए. ये पीछे ले जाने वाली चीज़ है."
सोशल मीडिया पर बहस वाले विषयों पर टिप्पणियाँ करते रहने वाले चर्चित फ़िल्मकार अशोक पंडित ने इस बारे में कई ट्वीट किए हैं.
अशोक पंडित ने एक ट्वीट में लिखा, "जिन्हें अपनी मस्जिद में जाने का अधिकार नहीं है! उन्हें हिजाब पहनकर स्कूल में जाने का अधिकार चाहिए!"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)