स्पाइडर मैन: 'नो वे होम' बनी महामारी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

इमेज स्रोत, Sony picture
स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइज़ी की नई फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' वैश्विक बॉक्स ऑफ़िस पर 1 अरब डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली महामारी के समय की पहली फ़िल्म बन गई है.
इसके साथ ही कमाई के मामले में यह साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है.
इसने चीन की कोरियाई युद्ध पर बनी फ़िल्म 'द बैटल ऑफ़ लेक चांगजिन' को पीछे छोड़ दिया है जिसने दुनिया भर में 905 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी.
मीडिया डेटा एनालिटिक्स फ़र्म कॉमस्कोर के अनुसार, इससे पहले एक अरब डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली फ़िल्म 2019 में आई, 'स्टार वॉर्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर' थी.
दो साल पहले, महामारी शुरू होने के बाद से कोई अन्य हॉलीवुड फ़िल्म स्टार वॉर्स के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के आस-पास भी नहीं आ सकी थी.
इस वीकेंड पर मारवेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 1.05 बिलियन डॉलर की कमाई की.
सोनी और डिज़्नी के को-प्रोडक्शन में बनी इस फ़िल्म ने, प्रीमियर के दो सप्ताह से भी कम समय में इस बड़े बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. वो भी ऐसे समय में जब कोविड -19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया भर में तेज़ी से फैल रहा है.
ये फ़िल्म अभी चीन में रिलीज़ नहीं हुई है जो दुनिया में सबसे बड़ा सिनेमा बाज़ार है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कलाकार और किरदार
स्पाइडर-मैन: नो वे होम में, टॉम हॉलैंड, पीटर पार्कर की भूमिका में हैं, ज़ेंडया एमजे की भूमिका और बेनेडिक्ट कंबरबैच डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में हैं.
इस फ्रैंचाइज़ी की 2019 की फ़िल्म 'स्पाइडर-मैन: फ़ॉर फ़्रॉम होम' बॉक्स ऑफ़िस पर एक बिलियन डॉलर कमाई का आंकड़ा तोड़ने वाली पहली स्पाइडर-मैन फ़िल्म थी और वर्तमान में कॉमस्कोर के अनुसार, वैश्विक टिकट बिक्री में 1.132 बिलियन डॉलर के साथ फ्रैंचाइज़ी की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म है.
ये नई फ़िल्म, पिछली फ़ार फ़्रॉम होम के आगे की कड़ी है जिसमें विलेन मिस्टीरियो ने मरने से पहले दुनिया के सामने पीटर पार्कर को बेनकाब किया.
ये सिरीज़ डिज्नी, मार्वल स्टूडियो और सोनी का को-प्रोडक्शन है.
2015 में डिज्नी, मार्वल स्टूडियोज़ और सोनी ने स्पाइडर-मैन के लिए फ़िल्म के अधिकारों को साझा किया और इस सिरीज़ के को-प्रोडक्शन के लिए राज़ी हुए.
नो वे होम से पहले, नई जेम्स बॉन्ड फ़िल्म 'नो टाइम टू डाई' 2021 की सबसे अधिक सबसे ज़्यादा बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई करने वाली हॉलीवुड फ़िल्म थी. फ़िल्म ने 774 मिलियन डॉलर कमाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












