कबीर ख़ान की '83'- रणवीर सिंह की विजेता टीम में दिखेंगे ये 13 कलाकार

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

1983 - भारत के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर बन चुके इस यादगार साल पर बनी एक फ़िल्म '83' की काफ़ी चर्चा हो रही है.

निर्देशक कबीर ख़ान की ये फ़िल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों के पर्दे पर आ रही है.

आइए एक नज़र डालें इस फ़िल्म में पहली विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का किरदार निभाने वाले खिलाड़ियों पर.

इस विजेता टीम के कप्तान थे कपिल देव. उनका किरदार निभा रहे हैं रणवीर सिंह.

उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी खिलाड़ियों की भूमिका निभा रहे हैं.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में नज़र आएँगे.

रणवीर कहते रहे हैं कि कपिल देव बनने का सफ़र आसान नहीं था.

वो कई मीडिया इवेंट में कह चुके हैं कि,'कपिल को हू-ब-हू पर्दे पर उतारने के लिए छह महीने कड़ी मेहनत की, रोज़ चार घंटे क्रिकेट खेलने का प्रयास किया.

बैटिंग के साथ-साथ उनकी बोलिंग का अंदाज़ बहुत अलग था और उसके लिए मैं रोज़ कपिल देव से ट्रेनिंग लेता था'.

एक क्रिकेटर का अधूरा सपना

हार्डी संधू फ़िल्म में मदन लाल की भूमिका निभा रहे हैं. हार्डी संधू ने गायकी में अपने नाम की खूब धूम मचाई है लेकिन '83' उनकी पहली फ़िल्म होगी.

अपने रोल को लेकर खुश और भावुक हार्डी संधू ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट डाल अपने फैंस को बताया था कि उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले.

वो भारत के लिए अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं मगर एक चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था.

उन्होंने बताया, "वर्ल्ड कप के लिए खेलना मेरा सपना था. एक चोट के कारण जो मैं रियल लाइफ में नहीं कर पाया, अब रील लाइफ में करने जा रहा हूं. मैं अपने पहले पैशन क्रिकेट पर एक फिल्म कर रहा हूं. बहुत ही इमोशनल हूं. जिस वक्त मैं अंडर-19 इंडिया के लिए खेल रहा था, उस वक्त मदन लाल सर नैशनल क्रिकेट अकेडमी में बॉलिंग कोच भी थे."

हार्डी कहते हैं, "शूटिंग से पहले हम सब कैंप का हिस्सा बने पहले मुंबई और फिर धर्मशाला गए कुछ महीने हमने वहां जम कर प्रैक्टिस किया और फिर हम इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. वहाँ पहुंचते ही हमें ऐसा महसूस हो रहा था कि हम इंडियन क्रिकेट टीम हैं जो वर्ल्ड कप खेलने आये हैं.ऐसी फ़िल्म का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है."

बलविंदर सिंह संधू ने दी ट्रेनिंग

फ़िल्म में बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभा रहे हैं पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क.

एमी कहते हैं,"आज अगर हम सब इस फ़िल्म में अच्छे क्रिकेटर नज़र आ रहे हैं तो इसके पीछे हमारे कोच का हाथ है और ये कोच कोई और नहीं खुद बलविंदर सर है जिन्होंने हमें फ़िल्म के लिए ट्रेनिंग दी थी. ये बहुत बड़ी बात है कि करोड़ों लोगों में से 12-13 खिलाड़ी जाते हैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने.

"कपिल देव जी एक बात कहते हैं वो डायलॉग के रूप में रणवीर सिंह कहते भी हैं कि 'जब भी हम ये वर्दी पहनकर ग्राउंड में उतरते हैं तो इस वर्दी के आगे कुछ भूल जाना चाहिए। आपकी निजी ज़िंदगी में कुछ भी हो रहा हो उसे भूल कर सिर्फ खेल पर ध्यान होना चाहिए और 83 वर्ल्ड कप के दौरान बलविंदर जी ने वही किया, अपना दर्द छुपाकर जी जान से खेला. फ़िल्म देखने पर आपको उनकी कहानी पता चलेगी."

पिता का किरदार निभाता बेटा

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी संदीप पाटिल को उस दौर का सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर कहा जाता था. फ़िल्म में उनकी भूमिका कोई और नहीं खुद उनके बेटे चिराग पाटिल निभा रहे हैं.

चिराग कहते हैं, "मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे क्रिकेट का कुछ नहीं आता था और मेरे पिता के इतने फैंस हैं जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इसलिए हमेशा एक डर बैठा रहता था कि कहीं मेरी वजह से उनका नाम ना ख़राब हो जाए."

चिराग 83 फ़िल्म से पहले कई मराठी और हिंदी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

ज़िम्मेदार खिलाड़ी का रोल

फ़िल्म में क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में शुमार होने वाले खिलाड़ी सुनील गावस्कर का रोल निभा रहे हैं ताहिर राज भसीन.

ताहिर कहते हैं,"फ़िल्म में सुनील गावस्कर जी की यात्रा नज़र आएगी. वो स्पोर्ट्स आइकॉन जो 70 के दशक से खेलते आ रहे हैं, 83 के वर्ल्ड कप में वो अपने करियर के उस दौर में थे जहाँ उनका नाम सबसे ऊपर था. उनकी परिपक्वता को दिखाना मुझ जैसे अभिनेता के लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन ख़ुशी है कि उन्हें मेरा काम पसंद आया."

'लोगों को लगा कि मैं उनका बेटा हूं'

भारतीय टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर सैयद किरमानी की भूमिका में साहिल खट्टर नज़र आ रहे हैं.

साहिल कहते हैं, "मैं रोलर हॉकी प्लेयर भी रह चूका हूँ तो स्पोर्ट्स के लिए एक जूनून तो था ही मुझमें. मैं सैयद किरमानी सर से मिला उन्होंने मुझे ग्लव्स के बारे में बताया. विकेट पर कैसे खेलते हैं, उसकी भी ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के दौरान मैंने सैयद किरमानी, निर्देशक कबीर खान को काफी दफ़ा परेशान किया."

"किरमानी सर, बहुत ही दयालु हैं. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया. एक और बात थी कि किरमानी सर और मैं एक जैसे दिखते भी हैं. कई लोगों को लगा कि मैं उनका बेटा हूं."

'मैंने ये रोल खुद जाकर माँगा'

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जब भारतीय टीम पहुंची तो उसे वेस्टइंडीज से कमतर आंका जा रहा था. माना जा रहा था कि दिग्गजों से भरी विंडीज़ टीम उसे आसानी से हरा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

भारत ने इसी दिग्गज टीम को 43 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के हीरो रहे मोहिंदर अमरनाथ जो मैन ऑफ़ द मैच बने. ऐसे पूर्व खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं अभिनेता साकिब सलीम.

साकिब कहते हैं कि वो क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने रहे हैं और दिल्ली की ओर से अंडर 19 खेल चुके हैं.

उन्होंने बताया, "जब मुझे पता चला कि निर्देशक कबीर ख़ान 83 बना रहे हैं और उसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं तो बहुत ख़ुशी हुई. फिर थोड़ा सोचने के बाद ज़हन में आया कि इतनी बड़ी टीम है 83 वर्ल्ड कप की तो बाकी कलाकार भी तो चाहिए होंगे. इसलिए मैंने कबीर सर को मैसेज किये. उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया. मैं गया, यहाँ वहाँ की बात की और अचानक से बोल दिया कि मुझे ये रोल करना है, मुझे ये रोल दे दीजिये. उन्होंने मुझसे क्रिकेट ग्राउंड पर बहुत मेहनत करवाई और मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बन गया."

मोहिंदर अमरनाथ भी बने अभिनेता

फ़िल्म में असली मोहिंदर अमरनाथ भी दिखेंगे, वो अपने पिता और पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ के किरदार में नज़र आएंगे.

फ़िल्म में विजेता टीम के खिलाड़ियों यशपाल शर्मा के किरदार में जतिन सरना, कीर्ति आज़ाद के किरदार में दिनकर शर्मा, दिलीप वेंगसरकर की भूमिका में आदिनाथ कोठारे, रवि शास्त्री की भूमिका में धैर्य करवा, सुनील वाल्सन के किरदार में आर बद्री और रोजर बिन्नी के रोल में निशांत दहिया दिखेंगे.

फ़िल्म 83 दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद 24 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

यह फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. दिल्ली में सरकार ने फ़िल्म को टैक्स-फ़्री घोषित कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)