रणवीर सिंह बने कपिल देव तो क्या बोला सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है.

रणवीर ने ये लुक शेयर करते हुए लिखा है, "अपने ख़ास दिन पर देखिए हरियाणा के हरिकेन कपिल देव"

साल 1983 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत पर आधारित इस फ़िल्म में रणवीर सिंह तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के रोल में नज़र आएंगे.

रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आने के बाद से कपिल देव और रनवीर सिंह का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

कपिल लुक के दीवाने हुए लोग

सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर फ़िल्मी दुनिया से जुड़े आलोचकों ने रणवीर सिंह के लुक की तारीफ़ की है.

फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा लिखते हैं, "रणवीर सिंह जिस तरह कपिल देव के रूप में बदले हैं, वो बहुत शानदार है."

मुक्ता आर्ट्स के प्रबंध निदेशक राहुल पुरी लिखते हैं, "रणवीर सिंह के लिए ये बहुत बड़ा बदलाव है. हरियाणा हरिकेन तैयार है."

फ़िल्म अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी लिखती हैं, "हे भगवान, भरोसा नहीं हो रहा है. आप कितने अच्छे दिख रहे हैं. जन्मदिन मुबारक़ हो बेहतरीन एक्टर रणवीर सिंह"

फ़िल्म फेयर मैग़जीन से जुड़े फ़िल्म पत्रकार रघुवेंद्र सिंह लिखते हैं, "अविश्वसनीय. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. सिनेमा का पर्दा रंगते रहें, प्यार लुटाते रहें."

आम लोगों की क्या है राय?

ट्विटर यूज़र राहुल मेहरा लिखते हैं, "ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. उम्मीद है कि इस फ़िल्म में कपिल देव का बचपन, क्रिकेट के शुरुआती दिन, संघर्ष, टीम में एंट्री, फिटनेस, ऑल राउंडर होना, प्रदर्शन, भाषाई दिक्कतें, शादी, प्यार, वर्ल्ड कप में जीत, व्यापार, कप्तानी जाना आदि चीज़ें भी शामिल होंगी."

ट्विटर यूज़र अविरल जोशी लिखते हैं, "मैं जानता हूं कि रनवीर सिंह की एक्टिंग शानदार होगी. लेकिन उनके इस लुक ने मेरा दिल जीत लिया है. हरियाणा हरिकेन कपिल देव, अब इस फ़िल्म 83 के लिए इंतेज़ार नहीं कर सकता."

रणवीर सिंह और तमाम दूसरे सितारों से सजी ये फ़िल्म अगले साल 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)