सुपरमैनः डीसी कॉमिक्स का नया सुपरहीरो होगा बाइसेक्शुअल

सुपरमैन

इमेज स्रोत, DC COMICS

डीसी कॉमिक्स ने कहा है कि उसका अगला सुपरमैन जॉन केंट बाइसेक्शुअल होगा.

ये नया कॉमिक संस्करण इस साल नवंबर में आएगा जिसमें जॉन और उसके दोस्त जय नाकामुरा के बीच समलैंगिक संबंध दिखाए जाएंगे.

ये कहानी 'सुपरमैन: सन ऑफ़ 'कल-एल' का हिस्सा है जो जॉन की कहानी है, जो अपने पिता क्लार्क केंट की भूमिका को आगे बढ़ाएंगे.

डीसी कॉमिक्स ने ये एलान 'नेशनल कमिंग आउट डे' पर किया है, ये अमेरिका का सालाना समलैंगिकता जागरुकता दिवस है.

इस साल जुलाई में इस नई सिरीज़ को रिलीज़ किया गया. इसमें जॉन को जलवायु परिवर्तन के कारण लगी आग से और हाई स्कूल की शूटिंग से लड़ते हुए और शरणार्थियों के प्रत्यर्पण के खिलाफ़ प्रदर्शन करते हुए दिखाया जा चुका है.

इससे पहले के कॉमिक्स संस्करण में जॉन की दोस्ती गुलाबी बालों वाले, चश्मा लगाए एक रिपोर्टर जे के साथ दिखाई गई है. कॉमिक्स का कहना है कि आने वाले छठे संस्करण में जॉन और जे के बीच रोमांटिक रिश्ते दिखाए जाएंगे.

सुपरमैन

इमेज स्रोत, DC COMICS

नए कॉमिक्स का प्लॉट क्या होगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन डीसी कॉमिक्स की ओर से साझा की गई तस्वीरों में जॉन और जे को किस करते हुए दिखाया गया है.

बीबीसी से बात करते हुए इस सिरीज़ के लेखक टॉम टेलर कहते हैं कि 'जब मुझे इस काम का प्रस्ताव दिया गया था तो मैंने सोचा कि आज के सुपरमैन को कैसा होना चाहिए?'

वह कहते हैं, ''ये एक चूक होगी अगर हम क्लार्क केंट को एक दूसरे गोरे स्ट्रेट लड़के से बदलेंगे. ''

लेकिन इससे पहले कि वो जॉन के बाइसेक्शुअल होने के आइडिया को पेश करते, उन्हें पता चला चला कि कॉमिक्स भी इस पर विचार कर रहा है

वो कहते हैं, ''पिछले कुछ वर्षों में एक वास्तविक बदलाव आया है - दस साल पहले, पांच साल पहले यह अधिक कठिन होता, लेकिन मुझे लगता है कि चीजें वास्तव में स्वागत योग्य तरीके से बदल गई हैं,"

वह कहते हैं कि 'ट्रोल' की ओर से के सोशल मीडिया पर दी गई प्रतिक्रियाओं हो छोड़ दें तो कहानी को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है.

सुपरमैन

इमेज स्रोत, DC COMICS

वह कहते हैं, '' ऐसे लोग हैं जो कह रहे हैं वे आज इस समाचार को पढ़ते ही फूट-फूट कर रो पड़े - लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वे ख़ुद को सुपरमैन के रूप में देख पाएंगे, कॉमिक्स की दुनिया में सबसे शक्तिशाली सुपरहीरो में ख़ुद को देखना बेहतरीन है.''

'' आपको हमेशा ऐसे लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि कॉमिक्स में राजनीति घुसाओ, वो ये भूल जाएंगे कि हर कॉमिक्स की कहानी किसी ना किसी तरीके से राजनीति से जुड़ी होती है. आपको याद होगा कि एक्स मैन मानवाधिकारों की कहानी थी. ''

'' हम इन आलोचकों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम उन लोगों के लिए लिख रहे हैं जो उम्मीद से सुपरमैन को देखेंगे और कहेंगे 'यह सुपरमैन मेरे जैसा है. यह सुपरमैन उन चीज़ों के लिए लड़ रहा है जो मुझे चिंतित करती हैं'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)