वो 'स्पाइडरमैन' जिस पर फिदा हुआ फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों के साथ गास्सामा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों के साथ गास्सामा

पेरिस में एक प्रवासी के रूप में रहने वाले पश्चिमी अफ़्रीकी देश माली के नागरिक ममोउदोउ गास्सामा को एक बच्चे की जान बचाने की पूरे फ्रांस में तारीफ़ हो रही है और राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों ने कहा है कि उन्हें फ्रांस की नागरिकता दी जाएगी.

दरअसल, गास्सामा ने पेरिस में एक बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. और वह एक मिनट से भी कम समय में चार मंजिला इमारत पर बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के चढ़ते चले गए और बच्चे की जान बचा ली.

इसके बाद से सोशल मीडिया पर गास्सामा का वीडियो वायरल हो गया है और पेरिस में उन्हें एक हीरो की तरह देखा जा रहा है.

गास्सामा

इमेज स्रोत, Facebook

राष्ट्रपति मेक्रों ने की तारीफ़

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रविवार को 22 साल के गास्सामा को उनके इस शानदार काम के लिए व्यक्तिगत स्तर पर धन्यवाद देने के लिए इलेसी पैलेस में बुलाया है.

वहीं, पेरिस शहर की मेयर एन हिडाल्गो ने भी गास्सामा को फ़ोन करके उनकी तारीफ़ की है.

यही नहीं, एन हिडाल्गो ने गास्सामा को 'स्पाइडर मैन' की उपाधि भी दी है.

हिडाल्गो ने ट्वीट किया, "गास्सामा ने मुझे बताया है कि कुछ महीने पहले ही अपनी ज़िंदगी के सपनों को पूरा करने के लिए माली से पेरिस आए हैं. और मैंने उनसे कहा है कि उन्होंने जो काम करके दिखाया है वो सभी नागरिकों के लिए एक मिसाल है और पेरिस शहर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में हर तरह से सहयोग देगा."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

'मैं चढ़ता चला गया क्योंकि...'

पेरिस में शनिवार शाम गास्सामा एक सड़क से होकर गुज़र रहे थे कि तभी उन्होंने एक इमारत के सामने लोगों की भीड़ को देखा.

ले पारिसियन अख़बार ने उनके हवाले से लिखा है, "मैंने ये इसलिए किया क्योंकि एक बच्चे की जान ख़तरे में थी. मैं चढ़ा और भगवान का शुक्र है कि मैंने उसे बचा लिया."

पेरिस के दमकलकर्मियों ने कहा है कि जब उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक बच्चे को बचाया जा चुका था.

पेरिस के अख़बारों ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि घटना के दौरान बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. और पुलिस ने बच्चे के पिता से पूछताछ की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)