You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रिहाना कौन हैं जिनके ट्वीट पर मचता रहा है हंगामा?
दुनिया भर में मनोरंजन जगत की हस्तियों के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर नज़र डालें, तो मोटे तौर पर उन्हें दो भागों में बाँटा जा सकता है.
कई हस्तियाँ सोशल मीडिया पर विवादों से बचने में यक़ीन रखती हैं. ये लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों या गानों आदि को लेकर बात करते हैं.
लेकिन एक दूसरा वर्ग उन हस्तियों का है, जो विवादित हो या ग़ैर विवादित, हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने में यक़ीन रखती हैं.
पॉप म्यूज़िक की दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक रिहाना दूसरे वर्ग में शामिल हस्तियों में गिनी जा सकती हैं.
रिहाना के ट्विटर प्रोफाइल पर नज़र डालें, तो 32 वर्षीय रिहाना ने घरेलू हिंसा, एलजीबीटीक्यू, डोनाल्ड ट्रंप से लेकर म्यांमार और भारत में किसान आंदोलन जैसे विषयों पर ट्वीट किया है.
किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद से रिहाना के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में एक मिलियन का इज़ाफ़ा होता दिख रहा है. रिहाना ने जब इस मुद्दे पर ट्वीट किए थे तो उनके सिर्फ़ 100 मिलियन फ़ॉलोअर थे, लेकिन इस ट्वीट के बाद ये संख्या बढ़कर 101 मिलियन हो चुकी है.
17 साल की उम्र में करियर का आग़ाज़
पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री में रिहाना की शुरुआत ही काफ़ी धमाकेदार रही. बचपन से मडोना, बॉब मारले और जैनेट जैक्सन जैसे सितारों को देखकर बड़ी हुईं रिहाना ने अपना पहला 'अलबम म्यूज़िक ऑफ़ द सन' और 'अ गर्ल लाइक मी' साल 2005 में रिकॉर्ड किए.
कैरिबियाई म्यूज़िक से प्रभावित ये दोनों अलबम बिलबॉर्ड 200 चार्ट के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हुए.
लेकिन इसके बाद साल 2007 में 'गुड गर्ल गॉन बैड' अलबम के साथ रिहाना दुनिया भर में छा गईं. उनके सिंगल अंब्रेला की वजह से रिहाना को उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला.
अंब्रेला लगातार 11 हफ़्तों तक यूके सिंगल्स चार्ट पर पहले स्थान पर बना रहा. फिर 2009 में अपने सिंगल रशियन रौले की वजह से 2000 के दशक की 100 हॉट फीमेल आर्टिस्ट्स में उन्होंने दूसरे स्थान पर जगह बनाई.
मात्र 10 साल लंबे म्यूजिक करियर में रिहाना ने आठ ग्रैमी अवॉर्ड और 14 बिलबोर्ड म्युजिक अवॉर्ड्स जीते हैं. इसके साथ ही रिहाना के 14 गानों ने बिलबोर्ड हॉट 100 लिस्ट में सबसे तेज़ जगह बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
दुनिया भर में रिहाना ने 54 मिलियन अलबम और 210 मिलियन गाने बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. अंतरराष्ट्रीय दौरों के मामले में भी रिहाना का जलवा कायम है. वह पहली ऐसी आर्टिस्ट हैं जिन्होंने लंदन के ओटू एरीना में 10 कंसर्ट किए हैं.
म्यांमार पर भी किया ट्वीट
रिहाना के एक ट्वीट ने दुनियाभर में भारत के किसान आंदोलन को चर्चा का विषय बना दिया है. उनके बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई हस्तियों ने इस मुद्दे पर बात की. भारत में कई हस्तियों ने इस ट्वीट के लिए रिहाना का शुक्रिया अदा किया है.
लेकिन तमाम ट्विटर यूज़र्स, जिनमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी शामिल हैं, ने इस ट्वीट को लेकर रिहाना की आलोचना की है.
रिहाना ने भारत में जारी किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के एक घंटे के भीतर ही एक अन्य दक्षिण एशियाई देश म्यांमार में जारी राजनीतिक उथलपुथल पर भी ट्वीट किया है.
रिहाना ने लिखा है, "म्यांमार मेरी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं."
इससे पहले रिहाना को कुछ भारतीय ट्विटर यूज़र्स की ओर से म्यांमार पर नहीं बोलने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.
लेकिन ये पहला मौक़ा नहीं है, जब रिहाना को अपने विचारों की वजह से दुनिया भर में विरोध का सामना करना पड़ा हो.
इससे पहले वह अमेरिकी प्रांत इंडियाना के रिलीजियस रेस्टोरेशन एक्ट को लेकर भी अपने विचार रख चुकी हैं. वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों की आलोचना को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.
साल 2018 में रिहाना ने स्नैपचैट द्वारा उनके साथ हुई घरेलू हिंसा का मज़ाक बनाए जाने के विरोध में बयान दिया था, जिस पर स्नैपचैट की ओर से माफ़ी माँगी गई थी.
इसके अलावा साल 2020 रिहाना को फेंटी लॉन्जरी फैशन शो के दौरान इस्लामिक आयतों का इस्तेमाल करने के लिए माफ़ी भी माँगनी पड़ी थी.
यही नहीं साल 2013 में रिहाना ने अबू धाबी में एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. अपने इस टूर के दौरान रिहाना को एक मस्जिद में अनुमति लिए बगैर आपत्तिजनक तस्वीरें खिंचवाने पर मस्जिद से निकल जाने का आदेश दिया गया था.
लेकिन सोशल मीडिया पर रिहाना को उन युवा हस्तियों में गिना जाता है, जो विरोध की परवाह किए बग़ैर खुलकर अपने दिल की बात कहना पसंद करती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)