You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#Rihanna और ग्रेटा के किसान आंदोलन पर ट्वीट, कंगना रनौत भड़कीं - सोशल
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली से लगी कई सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते साल नवंबर के आख़िरी सप्ताह से किसान सिंघु, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
किसानों के इस आंदोलन की चर्चा सिर्फ़ देश में नहीं हो रही बल्कि अब यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय हो चुका है.
ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी समेत कई नामचीन लोगों ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस सूची में अब पॉप स्टार रिहाना का नाम भी शामिल हो गया है.
रिहाना ने दो फरवरी को भारत में किसानों के आंदोलन पर एक ट्वीट किया.
उन्होंने सीएनएन की एक स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए लिखा- आख़िर हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग #FarmersProtest भी लगाया.
रिहाना के इस ट्वीट पर अभी तक 66.9 हज़ार रिएक्शन आ चुके हैं. 14 हज़ार से अधिक री-ट्वीट हो चुके हैं और 156.4 हज़ार से अधिक लाइक. भारत में रिहाना टॉप ट्विटर ट्रेंड है.
रिहाना के ट्वीट पर क्या है लोगों की प्रतिक्रिया
रिहाना के ट्वीट पर काफी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ उनकी सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने किसानों के लिए आवाज़ उठाई.
किसान एकता मोर्चा (@Kisanektamorcha) ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके रिहाना को शुक्रिया कहा गया है.
@Kisanektamorcha ने लिखा है- शुक्रिया रिहाना, किसानों के आंदोलन के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए. पूरी दुनिया देख सकती है लेकिन सरकार क्यों नहीं?
लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें मूर्ख तक कह दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना ने लिखा है- "कोई इस बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं वे आतंकवादी हैं, जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्ज़ा कर सके."
हालांकि कंगना के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने आपत्ति जताई है और उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया ना देने का सुझाव दिया है.
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी रिहाना को टैग करते हुए ट्वीट किया है.
रिहाना के ट्वीट पर पुलिस अधिकारी प्रणव महाजन ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- "क्योंकि किसी शख़्स को उस मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए, जिसके बारे में उसे जानकारी ही ना हो."
उनके इस कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट करुणा नंदी ने असहमति जताई है.
पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी रिहाना के ट्वीट के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. वो लिखती हैं-
कार्टूनिस्ट मंजूल लिखते हैं- "सेलेब्रिटी ने पूछा लोग किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे. लोग तुरंत बात करने लगे...सेलेब्रिटी के बारे में."
जिग्नेश मेवानी ने भी #RihannaSupportsIndianFarmers हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
नौ साल की पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया ने भी रिहाना की बात का समर्थन किया है.
हालांकि कुछ लोगों ने इसे भारत देश का निजी मामला बताते हुए, उन्हें (रिहाना) इस मामले से दूर रहने को कहा है.
रिहाना के ट्वीट पर फ़ाल्गुनी नाम के यूज़र हैंडल से लिखा गया है - "ये हमारे देश का आंतरिक मामला है और आप इसमें शामिल नहीं हों."
कुछ लोगों ने इसे पेड-ट्वीट भी बताया है.
ट्विटर पर और क्या कर रहा है ट्रेंड
उनके ट्वीट के बाद ट्विटर पर रिहाना तो टॉप ट्रेंड करने ही लगा लेकिन #FarmersProtest और Kangana दूसरे और तीसरे स्थान पर ट्रेंड लिस्ट में था.
कौन हैं रिहाना
32 साल की रिहाना एक पॉप सिंगर हैं. क़रीब दस साल पहले उन्होंने अपना म्यूज़िकल करियर शुरू किया था. बिलबोर्ड हॉट 100 में आने वाली वो सबसे कम उम्र की सिंगर हैं. रिहाना को अब तक आठ बार ग्रैमी सम्मान मिल चुका है.
बतौर सिंगर उनकी कामयाबी युवाओं को प्रेरित करती है लेकिन सिंगर होने के साथ-साथ वो एक कामयाब बिज़नेस वुमन भी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)