You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इरफ़ान ख़ान और उनसे जुड़े बॉलीवुड एक्टर्स की यादें
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी के लिए
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं.
इरफ़ान ख़ान के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. इस बात पर किसी को यक़ीन ही नहीं हो रहा कि अभिनेता इरफ़ान ख़ान अब हम सबके बीच नहीं रहे. उनके साथ काम कर चुके अभिनेता बेहद दुखी हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे हो गया.
बीबीसी से बात करते हुए अभिनेता रघुवीर यादव कहते हैं, ''बेहद तकलीफ़ वाली ख़बर है जिस पर यकीन नहीं करना चाहता. मैंने और इरफ़ान ख़ान ने एक साथ फ़िल्म सलाम बॉम्बे में काम किया था. मेरा और इरफ़ान का रिश्ता नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से था. वो बहुत ही मेहनती इंसान और साफ़ दिल वाले इंसान थे. मुझे अच्छे से याद है हम सलाम बॉम्बे फ़िल्म के लिए साथ ही रहा करते थे. अंधेरी के एक छोटे से मकान में. अपने किरदार को समझने के लिए हम दिन भर सड़कों पर घूमते रहते थे. दिन रात कई सारी बातें होती थीं, अभिनय को लेकर ज़िन्दगी जीने के नज़रियों को लेकर. हमने सलाम बॉम्बे के लिए एक वर्कशॉप किया था जहां हमारे साथ 150 छोटे बच्चे थे. उन बच्चों के साथ वक़्त बिताना हम दोनों को ही बेहद पसंद था. हम ख़ूब मस्ती करते हंसते और बहुत कुछ सीखते थे. आज वो सारे पल मेरी आखों के सामने घूम रहे हैं. इतनी जल्दी इस तरह छोड़ कर जाना बर्दाश्त नहीं हो रहा है.''
अभिनेत्री माही गिल उन्हें याद करते हुए भारी मन से कहती हैं, ''मुझे बेहद पीड़ा हो रही है, मैंने उनके साथ साहिब बीवी और गैंगस्टर, और पान सिंह तोमर जैसी फ़िल्में की हैं. मैं जब न्यू कमर थी तब वो मुझे हमेशा से ही प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की अभिनय को लेकर, वो बहुत अच्छे और सबकी मदद करने वाले इंसान थे. मुझे ये बात खाए जा रही है कि इस कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और मैं उनके आख़िरी दर्शन भी नहीं कर सकी. उनसे एक बार मिल पाते, उन्हें एक बार देख पाते... इसका अफ़सोस मुझे ज़िन्दगी भर रहेगा.'
फ़िल्म लंच बॉक्स में साथ में काम करने वाली अभिनेत्री निमृत कौर का कहना है कि, ''मुझे अंदाज़ा तो था कि उनकी तबीयत बेहद ख़राब है. इसलिए मैं कल रात से प्रार्थना कर रही थी कि वो इस मुश्किल की घड़ी से निकल पाएं. उनके बारे में इस तरह बात करना मुझे बेहद अजीब लग रहा है क्योंकि ये बहुत दुखद है. वो बहुत बेहतरीन इंसान थे. हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े हुए एक मध्यम परिवार से ताल्लुक़ रखते थे. वो बहुत मज़ाक़िया भी थे. उनके आस पास हमेशा हंसी मज़ाक़ ही चलता था. उनकी सोच ज़िन्दगी और लोगों को लेकर बहुत कमाल की थी. मैंने उनसे ये सभी ख़ूबी सीखने की कोशिश की थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो बड़ा चेहरा हैं हिंदी सिनेमा का. बाहर हिंदी सिनेमा को उनके नाम और दर्जे से जाना जाता है. उनके जैसे अभिनेता को खोना हमारे हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नुक़सान है.''
जाने माने निर्देशक और निर्माता संजय गुप्ता जिन्होंने इरफ़ान ख़ान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर जज़्बा फ़िल्म बनाई थी, उनका कहना है कि, ''भारतीय सिनेमा के लिए ये बहुत बड़ा नुक़सान है उन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता का इस तरह हमें छोड़ जाना. मैंने उनके साथ दो फ़िल्में की थीं, उन जैसा अभिनेता मिलना बेहद मुश्किल है. मेरे लिए ये ख़बर बहुत चौंका देने वाली है.''
वहीं अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि, 'मैं बेहद दुखी हूँ ये जानकार कि मेरा क़रीबी मित्र, अच्छा अभिनेता और मेरा एनएसडी का जूनियर इरफ़ान ख़ान अब हमारे बीच नहीं है. ये नुक़सान है भारत का, इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का. वो बहुत अच्छे अभिनेता थे ये बात सबको पता है लेकिन वो बेहद अच्छे इंसान भी थे, खुल्लमखुला बोलने वाले इंसान और बेहद मज़ाक़िया भी. वो बहुत कम उम्र में चले गए. 53 उम्र नहीं होती दुनिया को अलविदा कहने की. मेरी सहानभूति उनकी पत्नी और बच्चों के लिए है. हमें बहुत वक़्त लग जाएगा इस बात को स्वीकार करने में कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.''
अभिनेता के के मेनन ने इरफ़ान ख़ान के साथ कुल चार फ़िल्मों में काम किया था, 'हैदर', 'लाइफ़ इन अ मेट्रो', 'काली सलवार' और 'मुंबई मेरी जान'. उन्होंने कहा, ''ये बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी है इस तरह उनका जाना. मैं क्या बोलूं मेरे पास तो कोई शब्द ही नहीं हैं कुछ बोलने के लिए. मेरा उनके साथ बेहद ख़ास रिश्ता था. अभी फ़िलहाल जबसे वो बीमार चल रहे थे तब से हमारी बात नहीं हुई लेकिन उससे पहले हमारी बहुत बातचीत होती थी. हम कई बातों पर चर्चा किया करते थे. उनका जाना इस क़दर बेहद दुखद है जिसे बता पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.'
इरफ़ान ख़ान के परिवार वालों के लिए ये बेहद दुख की घड़ी है क्योंकि कुछ दिन पहले ही अभिनेता इरफ़ान ख़ान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का जयपुर में इंतक़ाल हुआ था.
यह भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)