इरफ़ान ख़ान बीमारी के बाद 'अंग्रेज़ी मीडियम' से करेंगे वापसी

इमेज स्रोत, Irrfan Khan Twitter
अभिनेता इरफ़ान ख़ान लंबी बीमारी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वह जल्दी ही 'अंग्रेज़ी मीडियम' फ़िल्म में नज़र आएंगे.
होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' इरफ़ान के साथ करीना कपूर ख़ान नज़र आएंगी. इससे पहले डायरेक्टर साकेत चौधरी ने इरफ़ान ख़ान और सबा क़मर के साथ 'हिंदी मीडियम' का निर्देशन किया था.
हिंदी मीडियम फ़िल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. यह फ़िल्म इसी साल 20 मार्च को रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, Harry Sachdeva Twitter
अपनी बीमारी के बारे में इरफ़ान ने ट्वीट करके सूचित किया था.
बाद में उन्होंने अपने मित्रों और पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज को चिट्ठी लिखकर अपनी बीमारी के बारे में बताया था.
उन्होंने लिखा था "कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला था कि मैं न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर से ग्रस्त हूं, मैंने पहली बार यह शब्द सुना था. खोजने पर मैंने पाया कि मेरी इस बीमारी पर बहुत ज़्यादा शोध नहीं हुए हैं, क्योंकि यह एक अजीब शारीरिक अवस्था का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज़्यादा है."

इमेज स्रोत, Kartik Aaryan Twitter
दूसरी कई फ़िल्में में भी हैं कतार में
इसके अलावा और भी कुछ फ़िल्में इस साल पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं.
इम्तियाज़ अली अपनी ही फ़िल्म ''लव आज कल'' का रीमेक लेकर आ रहे हैं.
साल 2009 की लव आज कल में दीपिका पादुकोण के साथ सैफ़ अली ख़ान थे. इस रीमेक में सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन साथ नज़र आएंगे. लव आज कल की रीमेक 'प्यार के महीने में' इसी साल 14 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, Twitter/Aamir Khan
आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा भी होनी है रिलीज़
आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा भी इस साल रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फ़िल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है. इस फ़िल्म में आमिर के साथ करीना कपूर ख़ान और मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, Varun Dhawan Twitter
कुली नंबर वन
सारा अली ख़ान और वरुण धवन स्टारर कुली नंबर वन साल 1995 में आई कुली नंबर वन की रीमेक है.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. सारा अली ख़ान और वरुण धवन की यह रीमेक 1 मई 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जर्सी
फ़िल्म जर्सी तेलुगू मूवी जर्सी का रीमेक है. इसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.
शाहिद के साथ पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ़ भी फ़िल्म में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी.
इन फ़िल्मों से इतर 2020 में दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ान जैसे बड़े सितारों की फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं.
पारंपरिक तौर पर सलामन की फ़िल्में ईद पर रिलीज़ होती हैं. लेकिन इस बार अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सलमान की 'राधे' एक ही दिन मई में ईद पर रिलीज़ होंगी.
लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर का रोल कर रहे हैं और ये तमिल हॉरर कॉमेडी फ़िल्म कंचना ( 2011) की रीमेक है.
अक्षय उन अभिनेताओं में से हैं जो साल में 3-4 फ़िल्में करने के फ़ॉर्मूले पर काम करते हैं. लक्ष्मी बॉम्ब से पहले मार्च में उनकी एक्शन फ़िल्म सूर्यवंशी आएगी जो फ़िल्म सिंबा को आगे बढ़ाएगी- और कैमिओ में दिखेंगे सिंघम अजय देवगन और सिंबा रणवीर सिंह.
तो इंतज़ार कीजिए इन फ़िल्मों की रिलीज़ का और तुलना का भी...कि ओरिजनल बेहतर थी कि रीमेक.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














