रितिक की बहन सुनैना, कंगना को लेकर क्या है नया विवाद

सुनैना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी बहन सुनैना के साथ रितिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का समर्थन करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

सुनैना रोशन ने ट्विटर पर लिखा है कि वो कंगना का समर्थन करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि कंगना को न्याय मिलना चाहिए.

वहीं, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा है, "सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं क्योंकि वो दिल्ली के एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती हैं. पिछले हफ़्ते उनके परिवार ने एक महिला पुलिसकर्मी से उन्हें पिटवाया था. उनके पिता ने भी उनके ऊपर हाथ उठाया और उनके भाई उन्हें जेल भिजवाने की कोशिश कर रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

रंगोली ने अगले ट्वीट में लिखा है, "मुझे लगता है कि उनका परिवार उन्हें नुक़सान पहुंचा सकता है. हम इस बात को सार्वजनिक करना चाहते हैं क्योंकि सुनैना कंगना को फ़ोन करके पूरे समय रोती हैं और कंगना को ये नहीं पता कि वह सुनैना की मदद कैसे करें."

"फ़िलहाल कंगना ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है लेकिन हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हर किसी को अपनी मर्जी के व्यक्ति से प्यार करने का अधिकार है. आशा करती हूं कि ये बात रोशन परिवार को डराएगी और वो पीछे हटेंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पूरे विवाद पर रोशन परिवार के सदस्य एहसान रोशन ने ट्वीट करके लिखा है, "ये दुख की बात है. लोग अपने फ़ायदे के लिए परिवार के मुश्किल भरे समय का फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं. अगर परिवार में किसी तरह का टकराव भी है तो दीदी के पास इस देश का क़ानून है."

एहसान ने रनौत बहनों पर ट्वीट करके लिखा है, "ये दोनों बहनें हमारे परिवार के प्रति इतनी आसक्त क्यों हैं. मेरे बड़े पापा इस समय ख़राब तबीयत से जूझ रहे हैं. दीदी की हालत भी ठीक नहीं है. मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही संवेदनशील समय है. मैं इन लोगों से निवेदन करता हूं कि वे संवेदनशील हों और गिद्धों की तरह बर्ताव न करें."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

मुस्लिम युवक से प्रेम पर क्या कहती हैं सुनैना

सुनैना रोशन ने दिल्ली में रहने वाले एक मुस्लिम युवक के साथ अपने प्रेम प्रसंग पर अपनी बात रखी है.

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन

इमेज स्रोत, SUNAINA ROSHAN

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता राकेश रोशन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं.

इस इंटरव्यू में सुनैना कहती हैं, "पिछले साल मुझे एक मुस्लिम लड़के से प्यार हुआ. हम फ़ेसबुक पर मिले. मैंने उनका नंबर लिया लेकिन अपने फ़ोन में सेव नहीं किया. मैं नहीं चाहती थी कि मेरे घरवालों को इस बारे में पता चले."

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन

इमेज स्रोत, TWITTER

सुनैना ने कहा, "वह एक पत्रकार हैं और उनका नाम रुहैल अमीन है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं लेकिन मैं ये चाहती हूं कि मेरा परिवार हमारे रिश्ते को स्वीकार करे. मैं इस वक़्त उनसे शादी करने के बारे में नहीं जानती लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहती हूं. लेकिन वह उसे स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि वह एक मुस्लिम युवक हैं."

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन

इमेज स्रोत, Sunaina Roshan

रितिक पर क्या बोलीं सुनैना

सुनैना ने इस इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी के हर उस पहलू को सामने रखा है जो आने वाले दिनों में विवाद का विषय बन सकता है. सुनैना ने अपने परिवार की ओर से परेशान किए जाने की बात कही है.

हालांकि, सुनैना ने अपने इंटरव्यू में रितिक रोशन के ख़िलाफ़ कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है.

लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में उनके छोटे भाई रितिक ने भी उनका साथ नहीं दिया और उन्हें दो पैसे के लिए मोहताज़ कर दिया.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वह बताती हैं, "रितिक ने मुझसे कहा था कि वह मुझे मुंबई में जहां मैं कहूंगी वहां एक घर लेकर देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया."

"जब मैंने लोखंडवाला में एक फ़्लैट देखा तो रितिक ने कहा कि वह बहुत महंगा है. मैं पूछती हूं कि क्या 2.5 लाख रुपए किराया रितिक के लिए बहुत महंगा है. मुझे ऐसा नहीं लगता. वह अपने शब्दों पर कायम नहीं रहते हैं."

हालांकि, रितिक रोशन ने भी एक मुस्लिम महिला सुज़ैन ख़ान से शादी की थी जिनसे उन्होंने हाल ही में तलाक़ लिया है.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

सुज़ैन ख़ान ने इस विवाद पर एक पोस्ट लिखी है.

इसमें सुज़ैन कहती हैं, "मैं एक लंबे समय तक इस परिवार की सदस्य बने रहने के नाते कह सकती हूं कि मैं सुनैना को जानती हूं. वो एक बहुत ही केयर करने वाली महिला हैं जो कि एक दुर्भाग्यशाली स्थिति में हैं. सुनैना के पिता एक बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी मां भी जोख़िम भरी स्थिति में हैं. कृपया परिवार के कठिन समय का सम्मान करें. हर परिवार ऐसे समय से गुज़रता है. मैं ये बात इस हैसियत से कह रही हूं क्योंकि मैं एक लंबे समय तक इस परिवार की सदस्य रह चुकी हूं.

लाइन
लाइन

कंगना-रितिक विवाद पर क्या बोलीं सुनैना

सुनैना ने अपने इस इंटरव्यू में कंगना और रितिक के बीच लंबे समय तक चले विवाद में कंगना का समर्थन किया है.

वो कहती हैं, "मैंने हाल ही में कंगना से मदद मांगी थी क्योंकि वह महिला शक्ति की प्रतीक हैं. मुझे नहीं पता कि उनके और भाई के बीच क्या हुआ लेकिन ये सही है कि बिना आग के धुआं नहीं उठता. कंगना और मैं एक समय में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. मैं कंगना को बहुत पसंद करती थी."

"दो साल पहले जब कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो मैंने उन्हें संदेश भेजा. लेकिन इसके बदले में कंगना ने मुझे संदेश भेजकर कहा कि मैं उनके साथ मेरे परिवार की वजह से दोस्ती न करूं और संपर्क भी न रखूं. तब तक मुझे पता नहीं था कि दोनों के बीच क्या चल रहा है."

रितिक के सामने ये विवाद उस समय आया है जब वह अपनी फ़िल्म सुपर-30 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फ़िलहाल, रितिक और उनके परिवार की ओर से सुनैना के आरोपों की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)