अब ऋतिक रोशन के लिए 'नहीं रुकेंगे' शाहरुख ख़ान!

इमेज स्रोत, Twitter
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
शाहरुख की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'क़ाबिल' फ़िल्म को अलग-अलग तारीखों पर रिलीज़ करने की कोशिश नाकाम हो गई. दोनों फ़िल्मों के निर्माताओं ने रिलीज़ पर सहमति बनाने की कोशिश की थी. अब दोनों फ़िल्में 25 जनवरी 2017 को को ही रिलीज़ होंगी.
पहले शाहरुख की 'रईस' सलमान की फ़िल्म 'सुल्तान' के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन दो बड़े सितारों के आमने-सामने आने पर बिज़नेस को नुकसान उठाना पड़ता. इसके चलते शाहरुख अपनी फ़िल्म 'रईस' को थोड़ा पीछे ले गए लेकिन इसके बाद उन्हें कोई फेस्टिव तारीख नहीं मिली.
दिवाली पर पहले से ही करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' रिलीज होने वाली थी, वहीं क्रिसमस पर आमिर ख़ान 'दंगल' लेकर हाज़िर थे.
ये पढ़ें

ऐसे में शाहरुख साल 2017 के पहले "हॉलीडे वीकेंड" को भुनाने के लिए शुक्रवार की जगह बुधवार 25 जनवरी को ही अपनी तैयार फ़िल्म को रिलीज़ करना चाह रहे थे.
अब इसी तारीख़ को ऋतिक रोशन की फ़िल्म 'क़ाबिल' की रिलीज़ भी पहले से तय है. दोनों ही फ़िल्मों के टकराव में ऋतिक रोशन को लगता है कि नुकसान फ़िल्म इंडस्ट्री को उठाना होगा.
ऋतिक रोशन ने मीडिया को दिए बयान में कहा, "हमारी फ़िल्मों का टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब यह हो रहा है तो मैं जानता हूं कि इससे दर्शक बंटेंगे और फ़िल्म इंडस्ट्री को कम से कम 100 करोड़ नुकसान होगा ही."

इमेज स्रोत, AFP
ऋतिक रोशन मानते हैं कि शाहरुख़ अपनी फ़िल्म को थोड़ा और आगे बढ़ा सकते थे क्योंकि शाहरुख ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ काफ़ी बाद में तय की है.
ऋतिक और शाहरुख को अपनी फ़िल्मों की चिंता इसलिए भी है क्योंकि उनकी पिछली फ़िल्में 'मोहेनजोदाड़ो' और 'फ़ैन' अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं.
फिलहाल तो इन दोनों ही फ़िल्मों को बुधवार को ही रिलीज किया जाएगा और 26 जनवरी (गुरुवार) की छुट्टी के साथ आगे आने वाले वीकेंड का फ़ायदा दोनों ही फ़िल्मों के निर्माता उठाना चाहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












