'एवेंजर्स एंडगेम' की अजब दीवानगी, फिर भी 'बाहुबली' सब पर भारी

इमेज स्रोत, Facebook/avengers
- Author, प्रदीप सरदाना,
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
'एवेंजर्स एंडगेम' की दीवानगी का आलम यह है कि इस फिल्म ने भारत में एक सप्ताह में 250 करोड़ रूपये से अधिक का नेट कलेक्शन करके हॉलीवुड की अब तक की तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
साथ ही 'एंडगेम' कई बड़ी हिंदी फिल्मों को भी अंगूठा दिखाते हुए आगे बढ़ गई है.
लेकिन हॉलीवुड के कई सुपर हीरोज वाली यह फिल्म, दौलत का पहाड़ खड़ा करने के बावजूद हमारे एक भारतीय सुपर हीरो 'बाहुबली' को नहीं पछाड़ सकी है.
भारत में यह एक 'बाहुबली' आज भी बीस सुपर हीरो पर भारी है.
हॉलीवुड ने यूँ तो पहले भी ऐसी कई फ़िल्में दी हैं जिनकी दीवानगी दर्शकों में देखते ही बनती है.
भारत में भी हॉलीवुड फिल्मों का दर्शकों में इतना क्रेज़ है कि वहां की फिल्मों को जल्द से जल्द देखने के लिए दर्शक उतावले रहते हैं.
लेकिन हालिया प्रदर्शित फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन से ही लोकप्रियता और सफलता के जो नए आयाम बनाये हैं उन्हें देखकर सब दंग हैं.
देखा जाए तो 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत में 26 अप्रैल को रिलीज़ होने से पहले ही सभी को अपने मोहपाश में ऐसा बाँधा कि फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही इसके 10 लाख टिकट बिकने से सभी जगह हाउसफुल के बोर्ड लग गए. इसी के चलते फिल्म की ओपनिंग ने ही वह धमाल कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ था.
'एंडगेम' ने भारत में पहले दिन ही 53 करोड़ 50 लाख रूपये का नेट बिजनेस किया तो सभी की आँखें खुली की खुली रह गयीं.
इससे भारत में रिलीज़ हुयी अभी तक की सभी हॉलीवुड फिल्मों के तमाम पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.
जारी है कमाई
हालांकि, सफलता का यह नया रिकॉर्ड सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बना, सफलता का यह सिलसिला एक सप्ताह होने के बाद अभी तक जारी है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने प्रदर्शन के दूसरे दिन शनिवार 27 अप्रैल को 52 लाख और तीसरे दिन रविवार को फिर से 53 लाख 50 हज़ार रूपये की कमाई कर बता दिया कि बॉलीवुड के देश में इस बार हॉलीवुड कुछ और भी बड़े धमाके करके ही दम लेगा.

इमेज स्रोत, Facebook/BaahubaliMovie
क्योंकि पहले तीन दिन यानी वीकएंड के इस कलेक्शन से 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कुल लगभग 159 करोड़ रूपये की कमाई करके सफलता का नया इतिहास लिख दिया.
और अब तो सिर्फ 6 दिन में भारत में इस फिल्म ने लगभग 244 करोड़ रूपये का नेट बिजनेस करके बाज़ी पूरी तरह अपने नाम कर ली है.
अब एक सप्ताह होने पर फिल्म का 250 करोड़ रूपये कलेक्शन का आंकड़ा पार करना इस फिल्म के लिए सोने पर सुहागा है.
एक सप्ताह में 250 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करना अभी तक बड़े बड़ी हिंदी फिल्मों के लिए भी दूर की कौड़ी रही है.


सलमान, आमिर और शाहरुख़ के रिकॉर्ड भी टूटे
फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' की सफलता की एक बड़ी बात यह भी है कि इस फिल्म ने भारत में प्रदर्शित हॉलीवुड की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ हमारे यहाँ बॉक्स ऑफिस के बादशाह और सुलतान माने जाने वाले दिग्गज सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए.
भारत में बॉलीवुड की जिस फिल्म ने अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग ली है वह फिल्म है 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां'.
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की यह फिल्म जब दीवाली के मौके पर पिछले बरस 8 नवम्बर को रिलीज़ हुई, तब इसने पहले दिन ही 52.25 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन करके तहलका मचा दिया था.
इतनी बड़ी ओपनिंग इंडियन सिनेमा के इतिहास में इससे पहले किसी को नहीं मिली थी. लेकिन इस टॉप रिकॉर्ड के बाद 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' ने अगले दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने का भी एक रिकॉर्ड बना दिया.

इमेज स्रोत, YRF/BBC
इतनी बम्पर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने बड़ी मुश्किल से करीब 29 करोड़ का ही बिजनेस किया वह भी इसलिए कि दूसरे दिन की टिकट एडवांस में बिक चुकी थीं और अब थिएटर वाले उन टिकटों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं थे.
'ठग्स'...से पहले सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख़ खान की 'हैपी न्यू इयर' के नाम था जिसने पहले दिन करीब करीब 45 करोड़ रूपये का नेट बिजनेस किया था.
ज़ाहिर है 'एंडगेम' ने भारत के बड़े बड़े सितारों और उनकी बड़ी बड़ी फिल्मों का एंडगेम कर दिया है.


'एवेंजर्स' के सामने पहलवान और टाइगर भी पिछड़े
अभी तक बड़ी हिंदी फिल्मों की पहले सप्ताह की कमाई पर गौर किया जाए तो भारत में एक सप्ताह में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन लगभग 206 करोड़ रूपये सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का है.
दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की 'संजू' है, जिसने एक सप्ताह में करीब 203 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया.
जबकि आमिर खान की 'दंगल' ने एक सप्ताह में लगभग 198 करोड़ रूपये अपने खाते में जमा किये.
लेकिन 'एंडगेम' ने कमाई के मामले में इन सभी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
फिर भी हमारा सुपर हीरो 'बाहुबली' है अब भी सबसे आगे है.
'एवेंजर्स एंडगेम' की इस प्रचंड सफलता के बाद भी एक बात जो बेहद दिलचस्प है वह यह कि इस फिल्म ने चाहे अन्य सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए लेकिन हमारी 'बाहुबली-2' का किला भेदने में हॉलीवुड की यह फिल्म सफल नहीं हो सकी है.
'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हुई है. इस फिल्म की कमाई के उपरोक्त सभी आंकड़े इन चारों भाषाओँ के संस्करणों को मिलाकर हैं.
ऐसे ही 'बाहुबली-2' भी 28 अप्रैल 2017 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम यानी चार भाषाओँ में प्रदर्शित हुई थी. तब 'बाहुबली-2' ने पहले दिन जहाँ सिर्फ हिंदी संस्करण से करीब 41 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था वहां चारों भाषाओँ में मिलाकर कुल 121 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड बिजनेस किया.
लेकिन इस जबरदस्त और शानदार ओपनिंग रिकॉर्ड को न कोई हॉलीवुड की फिल्म तोड़ पायी है और न ही भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म '2.O' ( टू पॉइंट ओ').
'बाहुबली-2' की लाइफटाइम कमाई की बात करें तो इसके हिंदी प्रिंट ने ही भारत में ही कुल मिलाकर करीब 510 करोड़ रूपये का विशुद्द संग्रह किया था. जबकि 'बाहुबली-2' की चारों भाषाओँ की कुल जीवन पर्यंत आय लगभग 1060 करोड़ रूपये थी.
'बाहुबली-2' के इस रिकॉर्ड को भी न कोई और देशी विदेशी फिल्म तोड़ पायी और न ही यह 'एंडगेम', 'बाहुबली-2' के इस विशालकाय आंकड़े को छू सकती है. यानी हमारा यह एक सुपर हीरो 'बाहुबली' हॉलीवुड के सभी सुपर हीरो पर भारी है.
'एवेंजर्स एंडगेम' और इसकी दीवानगी के कारण
जो फिल्म दर्शक 'एवेंजर्स एंडगेम' और इस सीरिज के फिल्मों को देखते रहे हैं वे तो इन फिल्मों की विशेषताओं को जानते ही हैं. लेकिन जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि इन फिल्मों को देखना बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक अनुभव है.

इमेज स्रोत, Facebook/avengers
'एंडगेम' का निर्माण हॉलीवुड की सुप्रसिद्द संस्था 'मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स' के मार्वल स्टूडियो द्वारा हुआ है. मार्वल यूनिवर्स ने विश्व प्रसिद्द मार्वल कॉमिक्स के लोकप्रिय चरित्रों पर आधारित अपनी पहली फिल्म 'आयरन मैन' का निर्माण सन 2008 में किया था. जिसे दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इस बैनर से एक के बाद एक सुपर हीरो वाली फ़िल्में आने लगीं.
'एवेंजर्स एंडगेम' उसी कड़ी में 22 वीं फिल्म है. जबकि 'एंडगेम' 'एवेंजर्स' का चौथा सीक्वेल है. इसी के साथ ही इन फिल्मों की ये श्रंखला यहीं समाप्त हो जायेगी. इस कारण भी इस फिल्म के लिए दर्शको का क्रेज कुछ अलग ही है. निश्चय ही ये उन दर्शकों के लिए एक टीस जैसा ही है कि जिन कॉमिक किरदारों को वे बरसों से पढ़ते- देखते आ रहे हैं,यह अब उनकी अंतिम फिल्म है.


स्टेन ली के रचे किरदार हैं ये
यहाँ यह भी बता दें कि मार्वल कॉमिक्स के इन आकर्षक और साहसी किरदारों की रचना सुप्रसिद्द लेखक स्टेन ली ने की थी.
उनके बनाये स्पाइडरमैन, आयरन मैन, हल्क, थोर और कैप्टन अमेरिका आज तक दुनिया में धूम मचाये हुए हैं.
दिलचस्प यह भी है कि स्टेन ली का पहला कॉमिक 'एवेंजर्स' ही था जो सन 1963 में प्रकाशित हुआ था. स्टेन ली अपने कॉमिक पर बनी लगभग सभी फिल्मों में मेहमान भूमिका भी निभाते रहे हैं.
लेकिन अब आगे वह भी किसी फिल्म में दिखाई नहीं दे सकेंगे. क्योंकि 13 नवम्बर 2018 को ही स्टेन ली का 95 बरस की आयु में निधन हो गया था.
'एवेंजर्स' सीरिज की पहली फिल्म 'द एवेंजर्स' के नाम से सन 2012 में प्रदर्शित हुई थी. जबकि इसका पहला सीक्वेल सन 2015 में आया था- 'एवेंजर्स -ऐज ऑफ़ अल्ट्रान' के नाम से.

इमेज स्रोत, Facebook/Avengers
इसके बाद फिल्म का तीसरा भाग 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के रूप में पिछले वर्ष 27 अप्रैल को आया था. 'एवेंजर्स' की यह तीसरी फिल्म तो भारत में सुपर हिट हुई थी.
इस फिल्म ने सिर्फ 13 दिनों में 200 करोड़ रूपये का नेट बिजनेस करके यह सन्देश दे दिया था कि भारत में हॉलीवुड की फ़िल्में भी अब कमाई के मामले बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती हैं.
फिल्म ने कुल मिलाकार भारत में करीब 223 करोड़ का कारोबार कर लिया था.
यह सफलता इंडियन थिएटर्स-मल्टीप्लेक्स सिनेमाज के लिए भी एक बड़ी ख़ुशी थी. क्योंकि जब ज्यादातर हिंदी फ़िल्में 100 करोड़ की कमाई से पहले ही हाँफते हुए दम तोड़ देती हैं तो ऐसे में हॉलीवुड की फ़िल्में 200 करोड़ कमा जाएँ तो थिएटर्स वालों के लिए यह एक नया वरदान था.
क्या है 'एंडगेम' का कथानक और उसका जादू
'एवेंजर्स एंडगेम' फिल्म की दीवानगी का सबसे बड़ा कारण इसके भिन्न भिन्न सुपर हीरो हैं. इस बार फिल्म में थैनोस के विरुद्द एक निर्णायक युद्द है.
इसलिए इस बार फिल्म में मार्वल के लगभग सभी 22 सुपर हीरो शामिल हुए हैं. जिनमें आयरन मैन,कैप्टन अमेरिका, हल्क, स्पाइडरमैन, थोर, ब्लैक विडो, हॉक आई, एंट मैन और कैप्टन मार्वल मुख्य हैं.
इन भूमिकाओं को निभाने वाले कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म को और भी जानदार बना दिया है.
इन कलाकारों में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, मार्क रुफेलो, क्रिस हेम्स्वर्थ, स्कारलेट योहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रुड, ब्री लार्सन के साथ थैनोस की भूमिका में जोश ब्रोलिन हैं.

इमेज स्रोत, Facebook/Avengers
यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी के उसी परंपरागत कहानी पर आधारित है जो हमको अपने प्राचीन ग्रन्थ 'रामायण' -'महाभारत' से लेकर अधिकांश हिंदी फिल्मों में भी मिलती है.
साथ ही फिल्म में एक्शन और इमोशन के फुल डोज के साथ कॉमेडी का तड़का भी है. इससे फिल्म में जहाँ दर्शक कभी जबरदस्त रोमांचित हो उठता है तो कभी वह हँसता है तो कभी जोर से रो भी पड़ता है.
फिल्म का कथानक कुल मिलकर इतना शक्तिशाली है कि तीन घंटे की इस फिल्म में दर्शक पूरी तरह बंधा रहता है.
फिल्म के एक्शन सीन्स और इसके इफेक्ट्स फिल्म को भव्यता के नए युग में ले जाते हैं.
बड़ी सफलता के लिए बड़ी रणनीति
इन फिल्मों के वितरक 'वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स' को इसके प्रीक्वल 'इनफिनिटी' की बड़ी सफलता के बाद यह अहसास हो गया था कि इस सीरिज की यह अंतिम फिल्म 'एंडगेम' पहले से भी कहीं अधिक दर्शकों पर अपना जादू चलाकर अपने लिए दौलत के बड़े भंडार खड़े कर सकती है, बशर्ते यदि इसे सुनोयोजित ढंग से प्रदर्शित किया जाए.
इसके लिए प्रचार के सभी साधनों को अपनाने के साथ सबसे पहले 22 अप्रैल को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ लॉस एंजेल्स में भव्य प्रीमियर किया गया.
फिर 24 अप्रैल को 'एंडगेम' को चीन के साथ फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, स्वीडन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, यूएई सहित यूरोप और एशिया के कुछ अन्य देशों में इसे प्रदर्शित किया गया.
इसके बाद यह फिल्म 25 अप्रैल को ब्रिटेन के साथ स्पेन, हंगरी, कुवैत, रोमानिया, कोलम्बिया और पोलेंड में और 26 को भारत के साथ अमेरिका, जापान, कनाडा, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल में प्रदर्शित की गयी.
चीन की सफलता ने जमाया रंग
निर्देशक एंथनी रूसो ओर जो रूसो की 'एवेंजर्स एंडगेम' की दीवानगी की पहली बड़ी लहर चीन से चली.
जब वहां एडवांस बुकिंग में 19 अप्रैल तक ही इस फिल्म ने लगभग 415 करोड़ रूपये की टिकटें बेच दीं.
चीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए तो पहले ही बड़ा बाज़ार बना हुआ है.

इमेज स्रोत, Facebook/Avengers
अब कुछ बरसों से हिंदी फिल्मों को भी चीन के रूप में ऐसा कुबेर का खजाना मिल गया है जहाँ अधिकतर फ़िल्में मालामाल होकर लौटती हैं.
हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में कुल मिलाकर करीब 1225 करोड़ रूपये का इतना बड़ा रिकॉर्ड कलेक्शन किया था कि लग रहा था हाल फिलहाल में कोई फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर सकेगी.
लेकिन 'एंडगेम' ने चीन में सिर्फ दो दिन में लगभग 1085 करोड़ रपये एकत्र करके सारे समीकरण बदल दिए. इससे साफ़ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म चीन में दौलत का ऐसा पहाड़ खड़ा कर देगी, जिसकी कल्पना पहले किसी ने नहीं की होगी.
चीन में फिल्म की यह दीवानगी तब और भी सभी के सिर चढ़ कर बोलने लगी जब लॉस एंजेल्स के प्रीमियर के बाद भी इस फिल्म को दर्शकों-समीक्षकों की खूब वाह वाह मिली.
इससे पूरी दुनिया में इस फिल्म का ऐसा क्रेज बना कि अभी तक लोग 'एवेंजर्स' के माया लोक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
भारत में स्क्रीन बढ़ाने के साथ 24 घंटे के शो
भारत में भी 'एंडगेम' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो सिर्फ 'बुक माय शो' पर ही एक सेकंड में 18 टिकट बिकने लगे.
किसी एक विंडो पर किसी फिल्म की टिकट्स की इतनी तेजी से बिक्री से यह अहसास हो गया कि भारत में भी यह फिल्म नए आयाम बनाएगी.पहले भारत में इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा था. लेकिन बाद में इसके लिए करीब 850 स्क्रीन्स और बढाए गए.
लेकिन जब लगा कि दर्शकों का तूफ़ान 2850 स्क्रीन्स से भी शांत नहीं होगा तो मेट्रो सिटी के मल्टी प्लेक्स थिएटर में कुछ स्क्रीन्स पर इस फिल्म के कुछ शो रात 12 बजे से सुबह 9 बजे के बीच रखने यानी फिल्म को 24 घंटे चलाने का भी फैसला किया गया.
'एंडगेम' से पहले रजनीकांत की फिल्मों के लिए दक्षिण में सुबह सवेरे 4 बजे के समय में उनकी कुछ फिल्मों के विशेष शो आयोजित किये गए थे.
यहाँ तक अभी पीछे मुंबई में 'ठाकरे' फिल्म के लिए भी पहले दिन एक शो सुबह सवा 4 बजे रखा गया था. लेकिन मल्टी प्लेक्स में 24 घंटे शो रखने का यह एक नया अनुभव था.
इस योजना के तहत मुंबई, पुणे और दिल्ली सहित कुछ स्क्रीन्स पर पहले तीन दिन 'एंडगेम' के 24 घंटे शो चले भी.
लेकिन कई जगह देर रात में फिल्म के शो चलाने की अनुमति नहीं मिलने से यह सिलसिला जल्द ही थम गया. लेकिन फिल्म की दीवानगी का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा.
इस फिल्म को यूटीवी के बैनर से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रिलीज़ करने वाले प्रवीण त्रिखा बताते हैं- "जिस तरह 'एवेंजर्स एंडगेम' का जादू दर्शकों को लगातार दीवाना बनाये हुए है उससे लगता है कि इस फिल्म का नेट कलेक्शन 400 से 500 करोड़ रूपये के बीच पहुँच सकता है."
प्रवीण त्रिखा की यह बात सही हो सकती है कि 'एंडगेम' भारत में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है. जो निश्चय ही बहुत बड़ा आंकड़ा होगा. लेकिन यह भी तय है कि इस सबके बावजूद 'एंडगेम' भारतीय सुपर हीरो 'बाहुबली-2' के 1060 करोड़ रूपये के कुल लाइफ टाइम नेट कलेक्शन से फिर भी बहुत बहुत पीछे रहेगी. जो यह बताता है कि भारत भी अब हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का मुकाबला करने में सक्षम हो गया है.
भारतीय फ़िल्में भी अब देश दुनिया में मोटी कमाई कर सकती हैं बस जरुरत है एक अच्छे बड़े बजट, मजबूत स्क्रिप्ट और इच्छा शक्ति की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















