आमिर ख़ान 'सीक्रेट सुपरस्टार' में ख़ुद स्टार क्यों नहीं बने?

आमिर खान

इमेज स्रोत, Getty Images

आमिर ख़ान प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक बच्ची के सपनों की कहानी है. फ़िल्म में इनसिया नाम की 15 साल की इस लड़की का सपना सिंगर बनना है.

इनसिया के इस सपने को पूरा करने में उनकी मां और फ्लॉप हो चुका संगीतकार शक्ति कुमार मदद करता है.

इनसिया की भूमिका में हैं 'दंगल' गर्ल ज़ायरा वसीम और शक्ति कुमार की भूमिका में हैं आमिर ख़ान .

आमिर इस फ़िल्म में एक मेहमान भूमिका हैं. इस फ़िल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया.

माना जाता है कि दिवाली के मौके पर फ़िल्म रिलीज़ करना फ़ायदे का सौदा नहीं होता, फिर क्यों आमिर ने इतना बड़ा रिस्क लिया?

ज़ायरा

इमेज स्रोत, Spice pr

क्यों आमिर ने किया ज़ायरा को आगे

यही सवाल हमने फिल्म समीक्षक अर्नब बनर्जी से पूछा. उन्होंने बताया, ''जो अच्छा एक्टर होता है उसे 'रिस्क' रिस्क नहीं लगता है."

"आमिर जानते हैं कि जो मुख्य किरदार है वह एक 15 साल की छोटी लड़की है. घूम-फिर कर वो आमिर ख़ान के ज़रिए ही स्टार बनती है. तो छोटा रोल होते हुए भी वो यहां मुख्य भूमिका में ही हैं.''

अर्नब बनर्जी कहते हैं कि आमिर स्टार एक्टर हैं. स्टार कलाकार को अपने रोल से मतलब होता है, उनको रोल कितना बड़ा है, वो स्क्रीन पर कितनी बार दिख रहें हैं इससे फर्क नहीं पड़ता.

वैसे भी फ़िल्म की कहानी की मुख्य भूमिका एक लड़की पर केंद्रित है, लेकिन आमिर की भूमिका को कमतर नहीं माना जा सकता.

आमिर खान

इमेज स्रोत, Spice pr

दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज़ करना बड़ा रिस्क

दिवाली पर फिल्म रिलीज़ करना कितना बड़ा रिस्क था, इस पर अर्नब कहते हैं.''ये बहुत बड़ा रिस्क था. लेकिन शायद उनको कॉंन्फिडेंस था कि चाहे दिवाली हो या एक दिन पहले या बाद में, आमिर ख़ान के नाम पर लोग आएंगे ही. ये बड़ा रिस्क था पर उनका रिस्क सफल हुआ.''

आमिर खान

इमेज स्रोत, Getty Images

आमिर ख़ान फिल्म प्रमोशन के फंडे में माहिर हैं. अपनी फ़िल्म को कैसे बेचना है वह बखूबी जानते हैं. फ़िल्म के लिए आमिर अलग-अलग रणनीति बनाते हैं, जो बिलकुल नई और प्रभावी होती है.

फ़िल्म दंगल के प्रमोशन के लिए आमिर ने, फैट-टू-फिट आमिर नाम से एक वीडियो रिलीज़ किया था जो कि काफी चर्चा में रहा था.

तो वहीं फ़िल्म 'पीके' के प्रमोशन के लिए आमिर ने भोजपुरी का सहारा लिया. फ़िल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही जारी किए गए मोशन पोस्टर में आमिर भोजपुरी बोलते हुए नज़र आए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)