चार साल पहले भी विवेक ओबेरॉय के पास आया था मोदी बनने का ऑफ़र

Vivek Oberoi

इमेज स्रोत, Omung Kumar Twitter

पिछले कुछ अर्से से ख़ूब चर्चा हो रही है कि हाल के समय में ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनके ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की जा रही है.

लेकिन अब तो एक पूरी फिल्म ही रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है 'पीएम नरेंद्र मोदी'.

इसे लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ और चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से चुनावी समय में इसके रिलीज़ होने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया.

मगर चुनाव आयोग ने पहले ही इससे ख़ुद को अलग कर लिया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है.

फ़िल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. फिर इसे आगे ख़िसका कर कर दिया गया. और अब यह फ़िल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

Vivek Oberoi

इमेज स्रोत, Vivek Oberoi Twitter

इस फ़िल्म में पीएम मोदी का क़िरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं और निर्देशक हैं उमंग कुमार.

निर्देशक ने बीबीसी की सुप्रिया सोगले से इस बारे में कहा,''मैं अपनी दूसरी कहानी लिख रहा था और उन दिनों मैं विवेक के साथ एक टीवी शो भी जज कर रहा था. मेरी और विवेक की तालमेल बहुत अच्छी थी और हमने सोचा था की एक दिन साथ में फिल्म बनाएंगे."

उन्होंने कहा,"मैं और विवेक उस वक़्त वृन्दावन में थे और लंच के वक़्त मैंने उनसे पूछा कि मैं मोदी जी पर फिल्म बनाने का सोच रहा हूँ क्या आप ये किरदार निभाना चाहेंगे?''

विवेक ओबेरॉय ने एक ही बार में हाँ कह दिया और यह भी बताया कि विवेक को 4 साल पहले किसी और ने भी मोदी के किरदार के लिए पूछा था.

उमंग कुमार ने बताया कि फ़िल्म के लिए निर्माता पहले से ही तैयार थे और विवेक ओबेरॉय के हामी भरने के बाद फ़िल्म पर काम शुरु करते देर नहीं लगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)