जब एक ट्रेलर ने सलमान ख़ान को बना दिया था 'स्टार'

दबंग

इमेज स्रोत, BeingSalmanKhan

    • Author, इंदू पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फ़िल्म 'बधाई हो' का ट्रेलर हिट होने पर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते है - ओ गॉड, दस मिलियन लोगों ने फ़िल्म 'बधाई हो' का ट्रेलर देख लिया है.

ये फ़िल्म एक ऐसे परिवार पर आधारित है जिसमें दो बड़े-बड़े बच्चों की मां गर्भवती हो जाती है और उनके युवा बच्चे इस बात को लेकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं.

फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक चर्चा शुरू हुई है कि क्या माँ बाप की सेक्स लाइफ़ नहीं हो सकती?

इन सवालों के जवाब तो अलग हो सकते हैं, लेकिन ये बात तय है कि ट्रेलर ने लोगों को फ़िल्म के बारे में बात करने पर मजबूर किया है.

किसी फ़िल्म को लेकर उत्सुकता जगाने करने के लिए उसके ट्रेलर का महत्व होता है. जिस तरह एक किताब को एक हद तक उसके कवर से समझने की कोशिश की जाती है, उसी तरह एक फ़िल्म को उसके ट्रेलर और मार्केटिंग से भी आँका जाता है.

ayushman khurana instagram

इमेज स्रोत, ayushman khurana instagram

फ़िल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का कहना है, "भारतीय दर्शकों में 50 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो आदतन फ़िल्म देखने जाते हैं. आर्थिक उदारवाद के बाद से हिंदी फ़िल्मों को ट्रेलर के द्वारा आकर्षित करने का चलन बढ़ा है."

सोशल मीडिया के दौर में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में ट्रेलर और टीज़र का बड़ा रोल होता है. इसी वजह से लोग अपनी फ़िल्म प्रमोट करने के लिए कई स्तर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक शेयर करते हैं और ट्रेलर बनाने में खासी मेहनत करते हैं.

dabang

इमेज स्रोत, Rajshri Productions

कई बार ऐसा भी हुआ है कि फ़िल्मों के ट्रेलर फ़िल्म से बेहतर रहे हैं.

यश चोपड़ा की फ़िल्म 'दिल तो पागल है' के बारे में यही कहा जाता है कि उनकी फ़िल्म के ट्रेलर को लोगों ने ज़्यादा पसंद किया था.

सलमान और उनकी फ़िल्मों के ट्रेलर

जय प्रकाश चौकसे बताते हैं, "इसकी शुरुआत 90 के दशक से हुई. 'हम आपके हैं कौन' फ़िल्म की बात की जाए तो तब सलमान कोई बड़े स्टार नहीं थे, उनकी ज़्यादा हिट फ़िल्में नहीं थीं. उससे पहले बस सिर्फ़ 'मैंने प्यार किया' बड़ी फ़िल्म आई थी. लेकिन जब ऑडियन्स ने 'हम आपके हैं कौन' का ट्रेलर देखा तो वे बहुत खुश हुए."

ये वो समय था जब फ़िल्मों का प्रचार टीवी और सिनेमा हॉल में हुआ करता था. सलमान ख़ान की फ़िल्म 'हम आपके हैं कौन' का ट्रेलर भी सिनेमा में रिलीज़ किया गया था.

फ़िल्म बहुत बड़ी हिट हुई और सलमान स्टार बने.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

जय प्रकाश चौकसे मानते हैं, "जबसे मल्टीप्लेक्स बने, टिकटों के दाम बढ़े, तब से ट्रेलर का महत्व बढ़ने लगा है. कई लोग आकर्षक ट्रेलर भी बनाते हैं. इनमें मुकेश भट्ट का नाम आता है. वह कई बार फ़िल्म की शूटिंग से पहले फ़िल्म का ट्रेलर शूट कर लिया करते थे."

जय प्रकाश चौकसे मानते हैं कि राम गोपाल वर्मा ट्रेलर बनाने में माहिर माने जाते थे.

इंटरनेट के ज़माने में ट्रेलर अहम

दबंग

इमेज स्रोत, DabanggMovieOfficial

फ़िल्म का ट्रेलर शो बॉक्स जैसा होता है. इंटरनेट के इस ज़माने में फ़िल्म देखने से पहले उसका अंदाज़ा ट्रेलर से लगाया जा रहा है.

2005 में आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्लैक' का ट्रेलर लगभग 7,85,000 से ज़्यादा लोगों ने देखा था.

अगर 'दबंग' की बात की जाए तो इसे लगभग 5,26,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिले थे.

शाहरुख की फ़िल्म 'ज़ीरो' अभी बन ही रही है, लेकिन उस फ़िल्म की हल्की-हल्की झलक भी आना शुरू हो गई है.

लाइन

ये भी पढ़ें -

लाइन

(बीबीसी हिन्दी एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)