कान फ़िल्म महोत्सव 2018- मदमस्त अदाएं, अलग अंदाज में रंग बिखेरता बॉलीवुड- हॉलीवुड

दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, अपनी तरह-तरह की ड्रेस से चर्चाओं में रहने वाली दीपिका पादुकोण गुलाबी रंग की इस ड्रेस में फ़िल्म 'एश इज़ द प्योरेस्ट वाइट' की स्क्रीनिंग के लिए 11 मई को पहुंची थी.

फ्रांस में हर साल होने वाला कान फ़िल्म महोत्सव इस बार 8 से 19 मई तक चलेगा.

जहां दुनियाभर के लोग रेड कार्पेट पर अपने नए अंदाज में पहुंचते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस केट ब्लांशेट को जुरी का अध्यक्ष बनाया गया है.

71वें कान फ़िल्म महोत्सव में बड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली कई अदाकाराएं शामिल हुई.

जहां हॉलीवुड अपने-अपने स्टाइल में दिखा वहां बॉलीवुड भी किसी से पीछे नहीं रहा.

कान फ़िल्म महोत्सव में हिंदी सिनेमा की पहली महानायिका स्वर्गीय श्रीदेवी को श्रृद्धांजली दी गई. इसके लिए गायिका रवीना मेहता ने उनकी तस्वीर बनी हुई ड्रेसेस भी पहनी.

दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Getty Images/deepikapadukone/Instagram

इमेज कैप्शन, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में छाने वाली हिंदी फ़िल्म जगत की दीपिका पादुकोण ने अपने अंदाज़ से सबको हैरान कर दिया. सफ़ेद ड्रेस में दीपिका फ़िल्म 'सॉरी एंजल' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी.
हुमा कुरैशी

इमेज स्रोत, iamhumaq/Instagram/Rain Drop

इमेज कैप्शन, हुमा कुरैशी ने अलग-अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर कुछ इस तरह बिखेरे रंग.
कंगना रनौत

इमेज स्रोत, team_kangana_ranaut/Instagram

इमेज कैप्शन, अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली भरतीय अदाकारा कंगना रनौत कान महोत्सव में कुछ इस तरह दिखाई दी.
गायिका रवीना मेहता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गायिका रवीना मेहता ने अपनी ड्रेस के माध्यम से हिंदी सिनेमा की महान अदाकारा स्वर्गीय श्रीदेवी को श्रृद्धांजली दी.
रवीना मेहता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्वर्गीय श्रीदेवी को ध्यान में रखकर रवीना की ये ड्रेस भारतीय डिज़ाइनर डिंपल और आमरिन ने तैयार की है.
मल्लिका शेरावत

इमेज स्रोत, Hardly Anonymous

इमेज कैप्शन, मल्लिका शेरावत कुछ इस तरह दिखी.
जर्मन मॉडल बारबरा मायर.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कान फ़िल्म महोत्सव 2018 में रेड कार्पेट पर चलती जर्मन मॉडल बारबरा मायर.
एलिना लेनीना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 71वें कान फ़िल्म महोत्सव में फ़िल्म 'एव्रीबडी नॉस्' की स्कीनिंग के लिए पहुंची 38 वर्षीय एलिना लेनीना (रूसी व्यापारी).
फ्रेंच फ़िल्मों की अदाका इसाबैल अडजानी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ्रेंच फ़िल्मों की अदाकारा इसाबैल अडजानी कान फ़िल्म महोत्सव के अवसर पर रेड कार्पेट पर चलती हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)