You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: मिलिंद सोमन की शादी पर क्यों बरपा हंगामा
जब मियां-बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी...
और कहावत को चरितार्थ करते हुए एक-दूसरे के हुए मिलिंद सोमण और अंकिता कोंवर. रविवार को पूरे मराठी रीति-रिवाज से मुंबई के अलीबाग़ में संपन्न हुए मिलिंद-अंकिता के विवाह समारोह में घरवालों के अलावा कुछ ख़ास मेहमान ही आमंत्रित थे.
इससे पहले शादी की दूसरी रस्मों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ ही चुकी थीं. उम्र के फ़ासले की वजह से दोनों को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.
सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.
एक ओर जहां मिलिंद 52 साल के हैं वहीं अंकिता उनसे काफ़ी छोटी हैं. हालांकि न तो मिलिंद ने कभी इन आलोचनाओं को गंभीरता से लिया और न ही अंकिता ने. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की भी कोशिश नहीं की.
अंकिता ने कुछ वक़्त पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा भी था कि 'मैं ये नहीं जानना चाहती हूं कि आपके बिना रहना कैसा होता है, मैं आपके बिना इस दुनिया को ही नहीं जानना चाहती.'
अंकिता एयर एशिया में केबिन क्रू एक्ज़ीक्यूटिव रह चुकी हैं. मूल रूप से गुवाहाटी की अंकिता फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. उनकी प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि उन्हें गाने और घूमने का काफ़ी शौक है.
वहीं मिलिंद ग्लैमर वर्ल्ड के साथ-साथ फ़िटनेस की दुनिया में भी अच्छी दख़ल रखते हैं. 90 के दशक में अलीशा चेनॉय के वीडियो एलबम 'मेड इन इंडिया' से धूम मचाने वाले मिलिंद 52 की उम्र में भी काफ़ी पापुलर हैं.
मिलिंद की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी फ्रेंच मॉडल मायलिन जम्पानोई से हुई थी. जिससे उनका तलाक़ हो चुका है.