फ़िल्म शूटिंग के दौरान बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत

इमेज स्रोत, Getty Images
"मैं अपने डॉक्टरों की टीम को कल सुबह बुला रहा हूं ताकि मेरे शरीर को ठोक-बजा कर मुझे फिर से ठीक कर सकें. मैं आराम करूंगा और आपको इत्तेला देता रहूंगा.
सुबह 5 बजे लिखे गए अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने बीमार होने का ज़िक्र किया है.
अमिताभ बच्चन फ़िलहाल राजस्थान के जोधपुर में 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तां' की शूटिंग कर रहे हैं. वह यहां पाँच मार्च को पहुंचे थे.
खबरों में कहा जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम मुंबई से जोधपुर पहुंची और अमिताभ का चेकअप किया.
खबरों के मुताबिक उन्हें मुंबई ले जाने की तैयारी की जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमिताभ बच्चन को पिछले महीने 9 फ़रवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अस्पताल से वापस आने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर ये कविता लिखी थी.
"जी हाँ जनाब मैं अस्पताल जाता हूँ
बचपन से ही इस प्रतिकिया को जीवित रखता हूँ ,
वहीं तो हुई थी मेरी प्रथम पयदाइशि चीत कार
वहीं तो हुआ था अविरल जीवन का मेरा स्वीकार
इस पवित्र स्थल का अभिनंदन करता हूँ मैं
जहाँ ईश्वर बनाई प्रतिमा की जाँच होती है तय
धन्य है वे ,
धन्य है वे ,

इमेज स्रोत, Getty Images
जिन्हें आत्मा को जीवित रखने का सौभाग्य मिला
भाग्य शाली हैं वे जिन्हें , उन्हें सौभाग्य देने का सौभाग्य ना मिला
बनी रहे ये प्रतिक्रिया अनंत जन जात को
ना देखें ये कभी अस्वस्थता के चंडाल को
पहुँच गया आज रात्रि को लीलावती के प्रांगण में
देव समान दिव्यों के दर्शन करने के लिए मैं
विस्तार से देवी देवों से परिचय हुआ
उनकी वचन वाणी से आश्रय मिला
निकला जब चौ पहियों के वाहन में बाहर ,
'रास्ता रोको' का ऐलान किया पत्र मंडली ने , हम जर्जर"
पूरी कविता उनके ब्लॉग पर पढ़ी जा सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












