You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हॉलीवुड के ताक़तवर निर्माता वाइनस्टीन कंगाली की कगार पर
कभी हॉलीवुड के ताक़तवर निर्माताओं में शुमार रहे हार्वी वाइनस्टीन आज कंगाली की कगार पर खड़े हैं.
'द न्यूयॉर्क' स्टूडियो के सह-संस्थापक वाइनस्टीन ने अब ख़ुद को दिवालिया घोषित करने का फ़ैसला किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक निवेशक समूह को संपत्ति बेचे जाने की बातचीत विफल होने के बाद वो ख़ुद को दिवालिया घोषित कर सकते हैं.
संपत्ति बेचने की चर्चाओं पर विराम दो हफ्ते पहले लगा था जब न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने वाइनस्टीन की कंपनी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया था.
कंपनी के निदेशकों के हवाले से कहा गया कि ख़ुद को दिवालिया घोषित करना ही एकमात्र रास्ता बचा है.
वाइनस्टीन पर यौन शोषण के दर्जनों आरोप लगे हैं. हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया है.
अमरीकी अख़बारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल ने कहा है, "नौकरियां और संपत्ति बचाने के लिए द वाइनस्टीन कंपनी बेचने की प्रक्रिया में जुटी है."
"आज उन सभी विमर्श पर विराम लग गए."
बयान के मुताबिक "दिवालियेपन की प्रक्रिया" ही "कंपनी को बचाने का एकमात्र रास्ता" है.
कंपनी के ख़िलाफ़ दायर मुकदमे में ये आरोप लगाए गए हैं कि वाइनस्टीन ने कई सालों तक अपनी महिलाकर्मियों का यौन शोषण किया और उन्हें हत्या तक की धमकी दी.
वाइनस्टीन के भाई रॉबर्ट सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप हैं कि वे कर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने में असफल रहे.
उन पर ये भी आरोप हैं कि पुख्ता सबूत के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल एरिक स्नीडरमैन कोशिश कर रहे हैं कि अदालत से पीड़िताओं के लिए कुछ हर्जाना और जुर्माना भी दिलवा सकें.
वाइनस्टीन के एक वकील ने कहा कि "निष्पक्ष जांच" से यह पता चलेगा कि अधिकतर आरोप बिना सबूत के लगाए गए हैं.
उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल का कहना है कि बोर्ड पर लगाए गए अधिकतर आरोप गलत हैं.
कैसे फंसते गए वाइनस्टीन
वाइनस्टीन के ख़िलाफ आरोपों का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था जब 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण से जुड़ी रिपोर्ट छापी थी.
तब से 50 से अधिक महिलाओं ने वाइनस्टीन के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. इनमें हॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां शामिल हैं.
उन सभी ने वाइनस्टीन के ख़िलाफ़ रेप, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं.
इन आरोपों के बाद निदेशक मंडल ने वाइनस्टीन को कंपनी से निकाल दिया था.
उनके खिलाफ अमरीका और ब्रिटेन की पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
कौन हैं हार्वी वाइनस्टीन
हार्वी वाइनस्टीन हॉलीवुड के एक चर्चित प्रोड्यूसर हैं. 65 वर्षीय वाइनस्टीन 'पल्प फ़िक्शन' और 'क्लर्क्स' जैसी चर्चित फ़िल्में बनाने वाली फ़िल्म कंपनी मीरामैक्स के सह-संस्थापक हैं. उन्हें 'शेक्सपियर इन लव' बनाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ब्रितानी फ़िल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें 2004 में ब्रितानी राजपरिवार की ओर से ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) की मानद उपाधि भी दी गई थी.
हार्वी वाइनस्टीन ने दो शादियां की हैं. 41 वर्षीय ब्रितानी अभिनेत्री और फ़ैशन डिज़ाइनर जॉर्जीना चैपमैन 2007 से उनकी पत्नी हैं. हालांकि यौन शोषण के आरोपों के बाद चैपमैन ने उनसे अलग होने का एलान कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)