'पैड मैन' नहीं होगी 25 जनवरी को रिलीज़

इमेज स्रोत, Expandables
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के लिए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैड मैन' की रिलीज़िंग डेट आगे बढ़ा दी है.
मुंबई में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने घर एक ख़ास प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जहां उन्होंने घोषणा की कि उनकी फ़िल्म 'पैड मैन' 9 फ़रवरी को रिलीज़ होगी. ताकि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को अकेले रिलीज़ हो सके.
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावत' की रिलीज़िंग कुछ विवादों के कारण टलती रही. 'पद्मावत' बीते 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी.

इमेज स्रोत, Hype PR
पद्मावत फ़िल्म पर विवादों का साया
करणी सेना के विरोध की वजह से फ़िल्म को विवादों का सामना करना पड़ा. तमाम विवादों से उभरने के बाद 'पद्मावत' फ़िल्म के निर्माताओं ने आखिरकार रिलीज़ के लिए 25 जनवरी 2018 तारीख़ तय की है.
25 जनवरी को अक्षय कुमार की बहुचर्चित फ़िल्म 'पैड मैन' रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के कहने पर फ़िल्म की रिलीज़िंग 2 हफ़्ते आगे बढाकर 9 फरवरी, 2018 कर दी है.
अक्षय कुमार कहते हैं, "मेरी फ़िल्म 25 जनवरी को आ रही थी और अब पद्मावत भी उसी तारीख़ पर आ रही है. संजय लीला भंसाली ने मुझसे आग्रह किया कि क्या मैं तारीख आगे बढ़ा सकता हूं."
अक्षय ने आगे कहा, "हम एक परिवार हैं. वो बहुत तकलीफ़ से गुज़रे हैं और मैं चाहता हूं की उनकी फ़िल्म अकेले आए. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
भंसाली ने अक्षय से किया आग्रह
अक्षय ने माना कि दोनों बड़ी फ़िल्में एक साथ ज़रूर आ सकती हैं पर फ़िलहाल 'पद्मावत' फ़िल्म पर बहुत बड़े दांव लगे हैं.
अक्षय आगे कहते है, "मैंने संजय लीला भंसाली के साथ कई फ़िल्में की है. वे मेरे ख़ास दोस्त हैं तो इतना तो करना ही चाहिए."
पत्रकारों से अक्सर दूरी रखने वाले संजय लीला भंसाली एक लम्बे अरसे के बाद पत्रकारों से मुख़ातिब हुए.
अक्षय कुमार के फ़ैसले पर आभार प्रकट करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा, "मैंने अक्षय से आग्रह किया कि क्या पैड मैन की रिलीज़िंग डेट आगे बढ़ाई जा सकती है? और वो 2 मिनट में मान गए. ऐसा करने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए, जो अक्षय के पास है. मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा."

इमेज स्रोत, Expandables
महंगी और खूबसूरत फ़िल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावत' में कथित तौर पर लगभग 180 करोड़ की लागत लगी है.
वहीं पैड मैन की कथित लागत 20 करोड़ कही जा रही है. पद्मावत फ़िल्म की सफलता के लिए फ़िल्म का अकेले रिलीज़ होना बहुत आवश्यक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












