'मेरा दिल सलमान ख़ान के लिए धड़क रहा है'

वो बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके चाहने वालों की तादाद लाखों में है और वे दुनिया भर के मुल्कों में हैं.

बॉलीवुड के सबसे कामयाब सितारों में शुमार सलमान ख़ान ने दशक भर बाद ब्रिटेन में किसी शो में परफॉर्मेंस किया.

पिछले सप्ताहांत सलमान ख़ान ब्रिटेन में थे. ब्रिटेन में सलमान ख़ान के फ़ैंस के बीच उत्साह का माहौल दिखा.

बर्मिंघम और लंदन में उनकी झलक पाने के लिए लोग कतारों में खड़े दिखे.

उन्हें देखने आई एक लड़की ने कहा, "मैं सलमान की बड़ी फ़ैन हूं. मेरा दिल सलमान ख़ान के लिए धड़क रहा है."

12 साल बाद ब्रिटेन में परफॉर्मेंस देने के सवाल पर सलमान ने बीबीसी से कहा, "पहले डेढ़-दो साल पर मैं स्टेज परफॉर्मेंस किया करता था. लेकिन बाद में मैं इससे थक गया. लेकिन अब इसका प्रोडक्शन वैल्यू पहले से कहीं बड़ा है."

मुद्दत बाद स्टेज शो में वापसी के पीछे क्या पैसा बड़ी वजह है.

इस सवाल पर सलमान ख़ान कहते हैं, "सवाल पैसे का नहीं बल्कि स्टार और फ़ैंस के बीच के रिश्ते का है. ये कुछ ऐसा है, जैसे मैं आपको पसंद करता हूं और आप मुझे."

शुक्रवार को सलमान ख़ान को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

वे कहते हैं, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है. लेकिन मुझे पता नहीं है कि मैं इसके लायक भी हूं या नहीं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आज यहां तक पहुंच पाऊंगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)