You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'फ़िल्म इंडस्ट्री सेफ़ प्लेस है अगर आपका...' : जैकलीन फ़र्नांडीस
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
'किक', 'रॉय', 'हॉउसफ़ुल' सिरीज़ में काम कर चुकीं श्रीलंका से आईं जैकलीन फ़र्नांडीस ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में 8 साल पूरे कर लिए हैं.
फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक न रखने वाली जैकलीन का कहना है कि अगर आपका रवैया सही है तो फ़िल्म इंडस्ट्री सुरक्षित जगह है.
बाहर से आने वाले अधिकतर अभिनेताओं का कहना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में दोस्त बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है पर बीबीसी से रूबरू हुई जैकलीन इस बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखतीं.
वो कहती हैं, "फ़िल्म इंडस्ट्री में दोस्त बनाना आसान है. आप की परेशानियाँ, चिंता, असुरक्षा और संघर्ष एक जैसी ही होती हैं जिस पर आप बात कर सकते हैं."
सफलता के साथ...
जैकलीन अपने आप को ख़ुशक़िस्मत मानती हैं कि उन्हें बेहतरीन इंसानों के साथ काम करने का मौका मिला. वही फ़िल्मी जान पहचान के लोग जब किसी दुविधा या विवाद से गुज़र रहे होते है तो उन्हें तकलीफ़ भी बहुत होती है.
जैकलीन आगे कहती हैं, "हम सब अपनी एक जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सफलता के साथ हमेशा बहुत कुछ जुड़ा आता है जिसका सामना हमें करना ही पड़ता है, पर फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत ही सुरक्षित जगह है अगर आपका रवैया सही है. और जब आप एक अच्छे इंसान हैं तो अच्छे लोग आपकी ओर आकर्षित होते ही हैं."
समीक्षकों की पसंद
जैकलीन का मानना है कि फ़िल्मी परिवार से जुड़े लोगों की समझ बहुत बेहतर होती है और उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त बनाएं जिसमें शामिल है सलमान ख़ान, सोनम कपूर, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा और धवन परिवार.
अभिनेताओं से उम्मीद की जाती है कि उनमें भरपूर आत्मविश्वास हो पर बतौर कलाकार जैकलीन ने स्वीकारा कि उनमें कई दफ़ा आत्मविश्वास नहीं होता है और उनकी हिंदी भी कमज़ोर है जिसपर वो काम कर रही हैं.
पिछले साल जैकलीन की टाइगर श्रॉफ़ के साथ आई सुपरहीरो फ़िल्म 'फ्लाइंग जट्ट' ना समीक्षकों को पसंद आई और न दर्शकों को.
दर्शकों ने नकार दिया...
फ़िल्म की असफलता से दुखी जैकलीन कहती हैं, "बतौर कलाकार हम एक पैर पर खड़े हैं. कौन सी फ़िल्म साइन करे और कौन सी नहीं. कौन सी फ़िल्म चलेगी और कौन सी नहीं. क्यूंकि दर्शक बदल गए हैं. उन्हें अब नई तरह की कहानियां चाहिए. फ़ार्मूला फ़िल्में दर्शकों ने नकार दी है."
उन्होंने आगे कहा, "जिन फ़िल्मों से उम्मीद की जा रही है कि वो कमाल करेंगी, वो ऐसा करने में नाकामयाब हो रही हैं. दर्शकों से जो फ़िल्म देखने की उम्मीद की जा रही है वो नहीं देख रहे हैं. हम कलाकारों के लिए फ़िल्मों का चयन करना मुश्किल हो गया है क्यूंकि आपको समझ में नहीं आता कि कौन सी फ़िल्म चलेगी और कौन सी नहीं."
जैकलीन की ख़्वाहिश है कि वो कोई ऐसी फ़िल्म करें जिसमें उन पर दबाव ना हो और वो कुछ नया कर सकें.
अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सीनियर सितारों के साथ काम कर चुकीं जैकलीन का कहना है कि पुरानी पीढ़ी के अभिनेता नई पीढ़ी के एक्टर्स से अधिक जोशीले हैं.
राज और डीके द्वारा निर्दशित फ़िल्म 'जेंटलमैन' में जैकलीन फर्नांडीस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी. फ़िल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)