You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पहलाज बहुत मददगार रहे हैं: अजय देवगन
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
1991 में 'फूल और कांटे' फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अजय देवगन ने इंडस्ट्री में 26 साल पूरे कर लिए हैं. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने पहलाज निहलानी से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अन्य पहलुओं पर अपनी राय रखी.
अजय ख़ुद को ख़ुशक़िस्मत मानते हैं कि इन 26 सालों में उन्हें कभी काम के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा. अपने सफल करियर का श्रेय वह क़िस्मत को देते हैं.
अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अजय देवगन ने बताया कि उनके लिए ऐतिहासिक किरदार निभाना सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, जैसे कि 'शहीद भगत सिंह.' उन्होंने कहा कि ऐसे किरदारों के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी जुड़ी होती है और किसी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं रहती.
पहलाज निहलानी की तारीफ़
हाल ही में केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफ़सी) में बड़े बदलाव हुए. पहलाज निहालानी की जगह अब प्रसून जोशी सीबीएफ़बी के अध्यक्ष हैं. जहां बहुत-सी फ़िल्मी हस्तियां बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष से परेशान थीं, अजय देवगन ने पहलाज की खुलकर तारीफ़ की.
बीबीसी से बातचीत में अजय देवगन ने सीबीएफ़बी में हुए बदलाव को लेकर कहा, 'प्रसून जोशी बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं. आज की सोच रखने वाले शख्स हैं. मगर पहलाज जी के साथ भी मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं आई.'
अजय ने कहा, ''कई बार उन्होंने अपने दायरे से बाहर जाकर मेरी और मेरे कई जानने वालों की मदद की है. उनके बारे में दिक्कतों के भी कुछ किस्से सुनने को मिले हैं मगर पता नहीं कि वे कितने सच हैं.'' अजय ने कहा कि व्यक्तिगत तौर किसी भी फ़िल्म के उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.
'किसी अभिनेता से प्रतिस्पर्धा नहीं है'
इंडस्ट्री में बाकी अभिनेताओं से अपने रिश्तों पर बात कहते हुए अजय बताते हैं कि इंडस्ट्री में किसी अभिनेता से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. वह कहते हैं कि कई अभिनेता उनके दोस्त हैं और फ़िल्मों को लेकर वो उनसे सलाह-मशवरा भी करते हैं.
फ़िल्म इंडस्ट्री को इस साल बड़े कारोबार की उम्मीद थी, मगर सलमान ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.
इस साल कुछ ही फ़िल्में अच्छा कारोबार कर पाई हैं. इस माहौल को अजय देवगन डरावना नहीं मानते. उनका कहना है कि अब लोग अच्छी फ़िल्म बनाने पर ज़्यादा ज़ोर देंगे.
'स्टार सिस्टम कभी ख़त्म नहीं होगा'
अजय देवगन यह भी कहते हैं कि स्टार सिस्टम ख़त्म होने की कगार पर नहीं है और न ही यह कभी ख़त्म होगा.
उन्होंने कहा, ''जिन फ़िल्मों ने अच्छा कारोबार नहीं किया, उन्हें स्टार की बदौलत अच्छी ओपनिंग ज़रूर मिली. स्टार सिस्टम जब पूरी दुनिया में कहीं ख़त्म नहीं हुआ तो यहां कैसे ख़त्म होगा? यह कभी ख़त्म नहीं होगा.''
अजय देवगन एक बार फिर इमरान हाशमी के साथ मिलन लूथरिया की फ़िल्म 'बादशाहो' में नज़र आएंगे.
इमरजेंसी की पृष्ठभूमि की काल्पनिक कहानी बनने वाली इस फ़िल्म में ईशा गुप्ता, विद्युत जमवाल, इलियाना डिक्रूज़ और संजय मिश्रा अहम भूमिका में होंगे. यह फ़िल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)