टाइगर श्रॉफ़ को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से लगता है डर!

टाइगर और नवाज़

इमेज स्रोत, Raindrop Media

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सरीखे कलाकार अगर डांस सीख जाएं तो क्या हो सकता है?

ये सवाल 'हीरोपंती' से अपने करियर की दमदार शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ़ को इन दिनों सता रहा है.

हालांकि वे अपने फैंस के बीच डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं, पर उन्हें डर है कि अगर नवाज़ुद्दीन के डांस सीखने से उनके जैसे कलाकारों का पत्ता कट सकता है.

टाइगर श्रॉफ और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगे सब्बीर ख़ान की आगामी फ़िल्म 'मुन्ना माइकल' में.

टाइगर और नवाज़

इमेज स्रोत, Raindrop Media

नवाज़ुद्दीन से सीखे गुर

इस फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी टाइगर श्रॉफ़ से डांस का हुनर सीखने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई में हुए 'मुन्ना माइकल' फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर टाइगर ने कहा, "नवाज़ जी बेहतरीन अभिनेता हैं और अगर वो नाच में भी माहिर हो गए तो हमें कोई नहीं देखेगा. हम जैसे कलाकारों पर वो भारी पड़ेंगे."

टाइगर फ़िल्म की शूटिंग के शुरुआत में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लाजवाब अभिनय से घबराए हुए थे, लेकिन आख़िर में उन्होंने नवाज़ से अभिनय के बारीक़ गुण सीखे.

टाइगर और नवाज़

इमेज स्रोत, Raindrop Media

अपनी हर फ़िल्म के किरदार से दर्शकों को चौंकाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने लगभग पांच फ़ीसदी डांस टाइगर से सीख लिया है.

वो कहते हैं, "मुझे नाच से हिचकिचाहट होती थी, पर अब मुझे मज़ा आने लगा है. शेर के मुँह में अब खून लग गया है."

निधि अग्रवाल

इमेज स्रोत, Raindrop Media

इमेज कैप्शन, "मुन्ना माइकल" में हीरोईन के तौर पर आ रही हैं निधि अग्रवाल

वहीं नवाज़ ने ये भी माना कि कई लोग नाच का हुनर लेकर आते हैं और उनमें ये हुनर कतई नहीं है. वो लीड रोल कर लेंगे पर उस फ़िल्म में नाच ना के बराबर होगा.

शब्बीर खान द्वारा निर्देशित 'मुन्ना माइकल' में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के आलावा निधि अग्रवाल अहम भूमिका में दिखेंगी. फ़िल्म 21 जुलाई रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)