बाहुबली-2 ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इमेज स्रोत, Arka mediaworks
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
28 अप्रैल को रिलीज़ हुई निर्देशक एसएस राजामौली की फ़िल्म"बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न" ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. 'बाहुबली-2', 'बाहुबली- द बिगनिंग' का सीक्वल है जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी.
बाहुबली 2 में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णामूर्ति ने काम किया है.
महज़ चार दिन में इस फ़िल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
आइए नज़र डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर

इमेज स्रोत, Bahubali
1. बाहुबली-2 के हिंदी संस्करण ने पहले दिन पूरे भारत में 41 करोड़ की कमाई कर आमिर खान की दंगल और सलमान खान की सुल्तान के पहले दिन के कलेक्शन को मात दी. पहले दिन दंगल ने 29 करोड़ की कमाई की थी और सुल्तान ने 36 करोड़ की कमाई की थी. ( आँकड़े- बॉक्स ऑफि़स इंडिया)
2. सबसे बड़ी रिलीज़ का रिकॉर्ड : बाहुबली 2 पूरे भारत में करीब 8000 स्क्रीन में रिलीज़ हुई जिसमें हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा शामिल है. इससे पहले सबसे बड़ी रिलीज़ आमिर खान की फ़िल्म दंगल थी जो पिछले साल 6000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी. ( आँकड़े- स्पाइस पीआर)

इमेज स्रोत, Bahubali
3. पहले दिन 100 करोड़ का आँकड़ा पार : फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श के मुताबिक़ बाहुबली 2 ने पहले दिन ही 100 करोड़ का आँकड़ा पार कर 121 करोड़ की कमाई कर दी. इसमें हिंदी संस्करण के 41 करोड़ और तमिल, तेलुगु, मलयालम के 80 करोड़ शामिल हैं. बाहुबली 2 भारत की पहली फ़िल्म है जिसने पहले दिन ही 100 करोड़ का आँकड़ा पार किया.
4. अमरीका में 65 करोड़ की कमाई : फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श के मुताबिक़ बाहुबली 2 ने पहले दिन अमरीका में 65 करोड़ की कमाई जो भारतीय फ़िल्म के लिए बहुत बड़ा आँकड़ा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
5.तीन दिन में 300 करोड़ की कमाई : करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के आँकड़ों के मुताबिक बाहुबली 2 ने तीन दिन में 300 करोड़ की कमाई है जिसमें बाहुबली हिंदी संस्करण के 128 करोड़ और तमिल, तेलुगु, मलयालम के 175 करोड़ शामिल है.
6. बड़ा सोमवार : अक्सर सोमवार को हर फ़िल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है. पर चौथे दिन बाहुबली -2 ने 40.25 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. धर्मा प्रोडक्शन के मुताबिक अब बाहुबली- 2 के हिंदी संस्करण की कुल कमाई 168. 25 करोड़ हो गई है.

इमेज स्रोत, Twitter
बाहुबली 2 से पहले 2015 में आई बाहुबली-1 को री-रिलीज़ किया गया.
ट्रेड मैगज़ीन बॉक्स ऑफि़स इंडिया के आँकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने लगभग 3 करोड़ की कमाई कर ली है. 3 करोड़ किसी भी री-रिलीज़ फ़िल्म के लिए बहुत बड़ा आँकड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












