बेटी फ़िल्मों में आती तो उसकी टांग तोड़ देता: संजय दत्त

इमेज स्रोत, Pooja Mehrotra
- Author, पूजा मेहरोत्रा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेता संजय दत्त पांच साल बाद फ़िल्मों में वापसी कर रहे हैं.
ग़ैर क़ानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में सज़ा काट चुके संजय के लिए बॉलीवुड काफी बदला-बदला सा नज़र आ रहा होगा.
इस दौरान नए हीरो-हीरोइनों की एक जमात खड़ी हो चुकी है. ऐसे में संजय बाबा खुद को कैसे देखते हैं?
इसके जवाब में उन्होंने बीबीसी से कहा, "पांच साल कोई साइकिल न चलाए तो साइकिल चलाना भूल जाता है क्या?"
फ़िल्म 'रॉकी' से करियर शुरू करने वाले संजय दत्त का फ़िल्मी करियर 30 साल से अधिक का हो चुका है.
फिल्म 'भूमि' से कमबैक

इमेज स्रोत, Pooja Mehrotra
'वास्तव','सड़क', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी यादगार फिल्में दे चुके संजय एक बार फिर फिल्म 'भूमि' से कमबैक कर रहे हैं.
बाप-बेटी के रिश्ते पर बन रही इस फ़िल्म में संजय पिता की भूमिका में नज़़र आएंगे. उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं.
वे कहते हैं, "मैं इस फ़िल्म से एक बार फिर बॉलीवुड आ रहा हूं और इस फ़िल्म को अपनी वापसी कहूंगा."
संजय खुद दो बेटियों के पिता हैं और वे मानते हैं कि बाप-बेटी का रिश्ता अनमोल होता है.
बेटी को फिल्मों में नहीं आने देना चाहते संजय

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP/Getty Images
लेकिन वे अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला को फ़िल्मों में आने नहीं देना चाहते हैं.
इसकी वजह बताते हुए उन्होंने बीबीसी से कहा, "एक्टिंग कोई आसान काम नहीं है. त्रिशाला को बॉलीवुड के लिए हिंदी भी सीखनी होगी. उसने फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई की है, उसे उसमें ही आगे बढ़ना चाहिए. अगर वो फिल्मों में आती तो मैं उसकी टांगें ही तोड़ देता."
लेकिन वे महिलाओं की आज़ादी की बात भी करते हैं.

वे कहते हैं, "आज बात बात पर लड़कियों को कमज़ोर बताया जाता है. आज भी लड़कियों को उनके मनपसंद कपड़े पहनने की आज़ादी नहीं है, मैं हर उस पुरुष से कहना चाहता हूं कि एक बच्चा जन्म देकर देख लो महिलाओं की ताक़त का पता चल जाएगा."
वे कहते हैं कि अमरीका में जब बच्चा पैदा होने वाला होता है तो पत्नी के साथ पति भी लेबर रूम जाते हैं.
संजय दत्त कहते हैं, "मेरी पत्नी को जब लेबर रूम ले जाया जा रहा था, मैं उनके साथ था. मैंने उनका हाथ पकड़ रखा था. ऋचा का दर्द देख मैं बेहोश हो गया था."
संजय दत्त के जीवन पर भी एक फ़िल्म बन रही है. लेकिन उसमें संजय की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं.
संजय कहते हैं, "मैं अपनी फिल्म में काम करना चाहता था, लेकिन अब मेरी उम्र हो गई है."












