भारी पड़ गई ऑस्कर की वो ऐतिहासिक भूल

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा के दौरान हुई गड़बड़ी के लिए दो कर्मचारियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए एकेडमी ने कहा है कि भविष्य में अब उनकी सेवा नहीं ली जाएगी.
एकैडमी के अध्यक्ष शेरिल बून आइजैक्स ने कहा है कि अकाउंटेंसी फ़र्म प्राइस वॉटर हाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के साथ संबंधों की भी समीक्षा की जा रही है.
इस ग़लती के लिए ब्रायन कुलिनन और मार्था रूज़ को ज़िम्मेदार ठहराया गया है.
बीते रविवार को 89वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में पहले 'ला ला लैंड' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया गया. बाद में कहा गया कि ग़लती हो गई, 'मूनलाइट' सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस गड़बड़ी को एकैडमी अवॉर्ड्स के 89 साल के इतिहास की सबसे बड़ी ग़लती बताया जा रहा है.
कलिनन ने नामों की घोषणा करने वाले दो प्रजेंटर्स को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के नाम वाले लिफ़ाफ़े की जगह लीडिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुने गए नामों का लिफ़ाफ़ा पकड़ा दिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
वोटों की गिनती और लिफ़ाफ़ों की ज़िम्मेदारी संभालने वाली फ़र्म पीडब्ल्यूसी ने इस गड़बड़ी के लिए माफी मांगी है.
कलिनन ने ग़लत लिफ़ाफ़ा पकड़ाने के कुछ मिनट पहले ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एमा स्टोन की तस्वीर ट्वीट की थी जबकि बून आइजैक्स पर इस ग़लती के लिए 'ध्यान भटकाने' का आरोप है.












