माधुरी के साथ बस पर "छैंया छैंया"

'थानेदार'

इमेज स्रोत, Shiva Arts International

"लैला मैं लैला" और "सारा ज़माना" के बाद अब बारी है "तम्मा तम्मा लोगे" की नए अवतार में आने की. 90 के दशक की डांसिंग क्वीन माधुरी के मशहूर डांसिंग नंबर्स में से एक है "तम्मा तम्मा लोगे". फ़िल्म थानेदार' के इस गाने में नज़र आए थे मधुरी दीक्षित और संजय दत्त.

अब आ रही है आलिया भट्ट और वरुण धवन की "बद्रीनाथ की दुल्हनिया". इस फ़िल्म में "तम्मा तम्मा लोगे" को एक अलग ढंग से पेश किया गया है . आवाज़ें वही हैं बस अंदाज़ नया. इसमें रेडियो की माशूर आवाज़, अमीन सयानी की आवाज़, भी सुनने को मिलेगी .

मधुरी दीक्षित और संजय दत्त वाले गाने में कुर्सी उठाते हुए वो गाते हैं - "मैं राज़ी , तू राज़ी , फिर क्या डैडी या अम्मा". तब ये गाना बहुत चला था .

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

इमेज स्रोत, facebook - badrinath ki dulhaniya

आलिया भट्ट और वरुण धवन ने ये गाना माधुरी और संजय दत्त को दिखाया. आलिया भट्ट बताती हैं कि मधुरी को गाना दिखाते वक़्त वो नर्वस थी. "मैं उनके जैसा बनने की कोशिश नहीं कर रही. मैं उनके जैसा काम तो कर नहीं सकती. मैं उनकी बहुत बड़ी फ़ैन हूँ और उन्हें गाना दिखाते वक़्त मैं घबरा रही थी."

वरुण धवन बताते हैं, "मैं बहुत उत्साहित हूँ और हम ये गाना बार बार कर सकते हैं . मधुरी और संजय ने कहा कि उन्हें गाना पसंद आया और बप्पी दा ने तो अपनी आवाज़ हमें दोबारा रिकॉर्ड करके दी. हमने पुराने गाने से छेड़छाड़ नहीं की . बोल वहीं, आवाज़ें वहीं- अनुराधा पौंडवाल और बप्पी दा. ये रीमिक्स नहीं एक ट्रिब्यूट है. " सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे0 आलिया और वरुण एक साथ इस गाने पर नाचती नज़र आईं.

मधुरी दीक्षित

इमेज स्रोत, facebook madhuri dixit

वरुण धवन ने माधुरी और संजय से बचपन में हुई मुलाक़ात के बारे में बताया.

वरुण धवन ने कहा, "मैं माधुरी से पहली बार तब मिला जब माधुरी मेरे पापा, डेविड धवन की फ़िल्म याराना में काम कर रही थी. हम स्विट्ज़रलैंड में थे और तब मैंने उनके साथ बस में खूब डांस किया. तब पता नही था कि एक इतनी बड़ी स्टार के साथ बस पर नाच रहा हूँ." आलिया ने कहा कि वरुण का ये माधुरी के साथ बस पर "छैंया छैंया" मोमेंट था.

माधुरी और संजय

इमेज स्रोत, facebook bollywoodlife.com

वरुण धवन ने आगे कहा, "मैं 16 साल का था और संजय के जिम में था. तब ये गाना वहाँ बजा और मुझे लगा कि काश मैं इस गाने पर नाचूं और आज मेरा ख्वाब पूरा हुआ."

फ़िल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" के निर्देशक है शशांक खेतान और ये फ़िल्म रिलीज़ होगी 10 मार्च को.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)