अब शाहिद कपूर भी बेचेंगे चड्ढी-बनियान

इमेज स्रोत, Getty Images
एक ज़माना था जब बॉलीवुड अभिनेता चड्ढी-बनियान का प्रचार करने से बचते थे, लेकिन कुछ सालों में यह ट्रेंड टूटा है.
अब सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार समेत कई सितारों को चड्ढी-बनियान के प्रचार से परहेज नहीं है. इस फ़ेहरिस्त में नया नाम जुड़ने वाला है शाहिद कपूर का.
फ़िल्म 'इश्क़-विश्क' से बॉलीवुड में क़दम रखने वाले शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
आजकल फ़िल्म 'रंगून' के प्रचार में व्यस्त शाहिद मुंबई में हो रहे सभी समारोह में अपनी हाज़िरी लगा रहे हैं.
हाल ही में हुए एक इवेंट पर शाहिद जब मीडिया से बात कर रहे थे तभी उन्होंने पीछे मुड़ कर बोला 'जूता मारूँगा उतार के अगर सीनियर कहा तो'. ये शब्द शाहिद ने मज़ाक में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को बोला था.

इमेज स्रोत, Getty Images
दरअसल समारोह पर देर से पहुंचे शाहिद ने जब हर्षवर्धन को देखा तो उन्हें कहा कि "देखो इन जवान लोगों को हम से पहले ही पार्टी से निकल रहे हैं."
शाहिद की इस बात का जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "हम तो सीनियर्स के लिए जगह बना रहे हैं."
तो हर्षवर्धन की ये बात सुन कर शाहिद ने कहा,"जूता मारूँगा उतार के अगर सीनियर कहा तो!"
मस्ती में हुई इस बातचीत पर मीडिया के लोगों ने भी चुटकी ली.
शाहिद की फ़िल्म रंगून 24 फ़रवरी को रिलीज़ होगी. विशाल भरद्वाज के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में कंगना रनौत और सैफ अली ख़ान भी नज़र आएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












