You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरूख़ का ट्रेन से क्या है नाता?
- Author, इंदु पांडे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
'रईस' के प्रचार के लिए शाहरूख़ ट्रेन से 17 घंटे का सफ़र तय कर मुंबई से दिल्ली पहुंचे, ताकि फ़िल्म अच्छी कमाई करे.
अगस्त क्रांति एक्सप्रेस जिस-जिस स्टेशन पर रुकी, शाहरुख के फ़ैंस की भीड़ वहां-वहां उमड़ आई.
25 साल पहले वो काम की तलाश में दिल्ली से मुंबई ट्रेन से आए थे. सालों पहले जब शाहरुख को पहली कमाई मिली तो वो ट्रेन से आगरा गए थे .
उनका कहना है,"पहली बार दिल्ली से मुम्बई का सफ़र भी ट्रेन से ही किया था. मुझे नहीं पता था कि ट्रेन मुंबई आकर लोकल हो जाती है. तो मैं तो बैठा रहा. लोगों ने मुझे डांट कर उठाया."
जब वो ट्रेन पर चढ़के नाचे
शहरूख ख़ान ने ट्रेन पर शूटिंग भी की है चाहे वो फ़िल्म "दिल से" में ट्रेन पर चढ़कर "छैंया- छैंया" पर डांस करना हो या फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस" हो.
फ़िल्म "कुछ-कुछ होता है" में तो काजोल और शाहरूख़ के किरदार, राहुल और अंजलि, जुदा ही रेलवे स्टेशन पर होते हैं .
"चमत्कार" फ़िल्म के गाने "ये बिच्छू" में शाहरुख की उर्मिला ने ट्रेन पर अपनी सहेलियों के साथ खूब खिंचाई की .
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'' में अगर सिमरन ट्रेन पर नही चढ़ती तो जैसे कहानी पूरी नहीं होती.
बाबूजी के 'जा सिमरन जी ले अपनी ज़िंदगी' कहते ही सिमरन ने भागते हुए ट्रेन पकड़ी.
शाहरुख़ खान कहते हैं ,"मुझे बिलकुल नहीं पता था कि वो सीन इतना हिट हो जाएगा ''
हिन्दी फ़िल्मों में बहुत बार अभिनेता ट्रेन पर चढ़के नाचे हैं .
फ़िल्म "अजनबी" के गाने "हम दोनों दो प्रेमी" में राजेश खन्ना और शबाना चलती ट्रेन में गाना गा रहे थे.
वहीं "मेरे सपनों की रानी" गाने में राजेश खन्ना ट्रेन के पीछे पीछे गाना गा रहे . ये बात और है कि शर्मीला वहां नहीं थी - स्टुडियो में थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)