तस्वीरें- 51 साल के हुए सलमान 'दंबंग' ख़ान

जन्मदिन मनाते हुए सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, SALMAN KHAN

    • Author, सुशांत मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान ने 51वां जन्मदिन मुंबई से दूर पनवेल स्थित अपने फ़ार्म हाउस में मनाया.

इस मौके पर उनके चुनिंदा दोस्त, फ़ैन क़्लब के लोग और मीडिया के कुछ लोग ही मौजूद थे.

जन्म दिन पर सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, BINA KAK

सलमान की इस पार्टी में मीडिया के कैमरा को कुछ दूरी तक ही जाने की इजाज़त थी.

सलमान के केक का अंदाज़ कुछ अलग था और चॉकलेट फ्लेवर के इस केक पर अंग्रेज़ी में 'BEING HUMAN' लिखा गया था.

'बीईंग ह्यूमन' सलमान ख़ान की चैरिटी संस्था है.

विपाशा बसु के साथ सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, TWITTER/BIPASHA

सलमान ने इस पार्टी के दौरान कहा, "मैं इस साल परेशानियों से भी गुज़रा और काम के मामले में यह साल अच्छा भी रहा, मैं अपने चाहने वालों से गुज़ारिश करता हूं कि वो समस्याओं से दूर रहें, और दुआ करता हूं कि उनका साल अच्छा रहे."

सलमान के लिए बीता साल कई मायनों में अच्छा और कई मायनों में ख़राब रहा.

संगीता बिजलानी, फ़िल्म अभिनेत्री

इमेज स्रोत, DAISEY SHAH

विवादों में रहने वाले इस सितारे के 'रेप' को लेकर दिए गए एक बयान पर ख़ासा विवाद हुआ था.

महिला आयोग ने सलमान को समन भेजे थे और उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी हुए थे.

सलमान ने अपने उस बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगी थी.

उनकी फ़िल्म 'सुल्तान' ने इस साल पहले ही हफ़्ते 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर यह साबित कर दिया था कि तमाम विवादों के बावजूद सलमान अब भी सुपरहिट हैं.

रीमो फ़र्नांडीज़, कोरियोग्राफ़र

इमेज स्रोत, NAMITA

इसके अलावा सलमान के लिए इस साल राहत की बड़ी बात रही 1998 से चले आ रहे काले हिरण मामले में बरी हो जाना. अक्टूबर में राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था.

सलमान जिस टीवी शो 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं, वह भी चर्चा में है.

सलमान ने अपने कई फ़ैन्स के लिए इस दौरान वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किए. उन्होंने अपना मोबाईल ऐप भी लॉन्च किया.

सोहैल ख़ान, फ़िल्म अभिनेता

इमेज स्रोत, NAMITA

सलमान की इस पार्टी में परिवार से सोहेल और अरबाज़ को छोड़ दें तो बॉलीवुड के बड़े नाम नज़र नहीं आए.

बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर, संगीता बिजलानी, रीमो डिसूज़ा, हिमेश रेशमिया, सुशांत सिंह राजपूत, पुलकित सम्राट, कबीर ख़ान और रणदीप हुड्डा पार्टी में दिखे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)