'देसी गर्ल्स' प्रियंका, दीपिका बनीं 'परदेसी गर्ल्स'

इमेज स्रोत, Sanjay Leela Bhansali
साल 2016 में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई तो वहीं एक और चोटी की कलाकार प्रियंका चोपड़ा नज़र आईं सिर्फ 'जय गंगाजल' में. लेकिन फिर भी ये दोनों सुर्ख़ियों में बनीं रहीं.
वजह थी इनका हॉलीवुड में काम करना. दोनों ही 'देसी गर्ल्स' बन गईं हैं 'परदेसी गर्ल्स'.
आख़िर दोनों की पहली अंग्रेज़ी फ़िल्में जल्द रिलीज़ होंगी. दोनों ही फ़िल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं.
प्रियंका दिखेंगी 'बेवॉच' में, वहीं दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'एक्स एक्स एक्स-द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' की भी बहुत चर्चा हो रही है.
हॉलीवुड मे एंट्री

इमेज स्रोत, The Montecito Picture Company
दीपिका और प्रियंका की ये दोनों हॉलीवुड फ़िल्में 2017 में रिलीज़ हो रही हैं और दोनों इसे प्रमोट करने में व्यस्त हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर भी दोनों ही अभिनेत्रियों के फ़ैंस आपस में भिड़ चुके हैं.
प्रियंका की 'बेवॉच' में उनके साथ हैं ड्वेन जॉनसन जिन्हें उनके प्रशंसक 'द रॉक' बुलाते हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण 'एक्स एक्स एक्स- द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में विन डीज़ल के साथ दिखेंगी .
विन डीज़ल 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी हिट फ़िल्म दे चुके हैं.
कितने दमदार हैं रोल?
दोनों ही फ़िल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं जिनमें दीपिका और प्रियंका बहुत कम दिख रही हैं.
इसका बचाव करते हुए दोनों के फ़ैंस सोशल मीडिया पर दलील दे रहे हैं कि एक अनजान माहौल में न्यूकमर की तरह ही शुरुआत करनी पड़ती है.

इमेज स्रोत, TWITTER DEEPIKA PADUKONE
हालांकि प्रियंका चोपड़ा साल 2016 में एक इंग्लिश टीवी सिरीज़ 'क्वांटिको' में दिख चुकी हैं लेकिन दीपिका का ये पहला विदेशी प्रोजेक्ट है.
प्रियंका तो ऑस्कर और एमी अवॉर्ड्स में भी शिरकत कर चुकी हैं. वो जिमी फ़ैलन और एलेन दजेनेरस के टॉक शो में भी दिख चुकी हैं.

इमेज स्रोत, AP
उन्हें यूनिसेफ़ का गुडविल एंबेसेडर भी चुना गया है तो वहीं दीपिका ने 'स्कैवेयर अवॉर्ड्स' में 'इंटरनेशनल वूमन ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड जीता .
2015 में ये दोनों एक साथ नज़र आईं फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में.
देखना है कि हॉलीवुड की पहली लड़ाई में इनमें से जीत किसके हाथ लगती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












