दंगल: तीन दिनों में की 100 करोड़ की कमाई

आमिर ख़ान की बहुचर्चित फ़िल्म दंगल ने तीन दिनों में सिर्फ़ भारत में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

इमेज स्रोत, TWITTER
पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो पहलवान बेटियों गीता और बबीता की निजी ज़िंदगी पर आधारित आमिर ख़ान की इस फ़िल्म को काफ़ी सराहना मिली है.
फ़िल्म ट्रेड के विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक़ आमिर ख़ान की फ़िल्म ने शुक्रवार को 29.78 करोड़, शनिवार को 34.82 करोड़ और रविवार को 42.35 करोड़ रुपए की कमाई की.

इमेज स्रोत, DISNEY
इस तरह दंगल ने सिर्फ़ तीन दिनों में 106.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये सिर्फ़ भारत के आँकड़े हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी दंगल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तरण आदर्श के मुताबिक़ अंदाज़ा है कि शनिवार तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दंगल ने क़रीब 45 करोड़ की कमाई कर ली थी.
दंगल से पहले 100 करोड़ के क्लब में आमिर ख़ान की ग़ज़नी, 3 इडियट्स, धूम-3 और पीके भी शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








