ब्रैड पिट और एंजलीना अलग होंगे

इमेज स्रोत, Reuters
हॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
दोनों कलाकारों ने तलाक लेने का फैसला किया है. एंजलीना के वकील के अनुसार परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू की है.
हॉ़लीवुड की जानकारी देने वाली वेबसाइट टी-एम-ज़ी के अनुसार एंजलीना ने सोमवार को तलाक के लिए अर्जी डाली थी.
उनकी अर्ज़ी में कहा गया है कि उनके और ब्रैड पिट के बीच मतभेद उस स्तर तक चले गए हैं जहां से कोई सुलह हो पाना संभव नहीं है.

इमेज स्रोत, PA
अर्ज़ी में एंजलीना ने ये भी अपील की है कि उनके साथ रह रहे छह बच्चों की कस्टडी भी एंजलीना को ही मिले.
दोनों की शादी अगस्त 2014 में हुई थी. हालांकि उनकी मुलाकात दस साल पुरानी मानी जाती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








